Bhojpuri Song: माही श्रीवास्तव का बोलबम धमाका, शिवानी सिंह की आवाज में छाया ‘करs सोमारी दूल्हा मिली सरकारी’


बहुत ही काम समय में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना नाम कमा लेने वाली एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कुछ ही समय में अपना अच्छा खासा नाम कमा लिया है. उनके हर गाने मिलेनियम क्लब में शामिल हो गए हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस का नया वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri New Video Song) ‘करs सोमारी दूल्हा मिली सरकारी’ (Kara Somari Dulha Mili Sarkari) रिलीज कर दिया गया है. इसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. इसमें वो भोलेनाथ को खुश करने में लगी हुई हैं.

भोजपुरी गाना (Bhojpuri gana) ‘करs सोमारी दूल्हा मिली सरकारी’ (Kara Somari Dulha Mili Sarkari) के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी कर दिया गया है. इसके बोल बड़े ही प्यारे हैं कि ‘करs सोमारी दूल्हा मिली सरकारी’. गाने को सिंगर शिवानी सिंह (Shivani Singh) ने अपनी खास शैली में गाया है. सॉन्ग में माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava Songs) अपनी सहेलियों से कहती हैं कि ‘दूल्हा भेंटाई सरकारी सखी हो तू कर सोमारी न’. गाने का फिल्मांकन भी बेहद ही खास दिख रहा है. इसमें भव्य पैमाने पर बैकग्राउंड डांसरों का उपयोग किया गया है. इनकी कॉस्ट्यूम से लेकर जूलरी तक सभी पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसमें माही सिंपल लुक में भी कहर ढा रही हैं. एक्ट्रेस का फ्लोरा प्रिंट वाला सलवार सूट ने भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सॉन्ग ‘करs सोमारी दूल्हा मिली सरकारी’ के स्वर शिवानी सिंह ने दिए हैं. इस गीत को आशुतोष तिवारी ने लिखा है. इसका संगीत विकास यादव ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. गाने का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. कोरियोग्राफी गोल्डी व बॉबी ने की है. इसके अलावा माही के गानों की बात की जाए तो इसमें उनका गाना ‘चलली भउजी देवघरवा’, ‘कांवर डबल उठईहs’ और ‘दुल्हा देहाती चाही’ वीडियो सॉन्ग रिलीज किया जा चुका है. इनके इन गानों को भी दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिल चुका है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 12:01 IST

image Source

Enable Notifications OK No thanks