भगवंत मान का बड़ा एलान: पंजाब के तीन लाख करोड़ रुपये के कर्ज की होगी जांच, कहा- जनता का पैसा है, वसूली भी की जाएगी


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Mon, 18 Apr 2022 07:22 PM IST

सार

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मुझे पता है कि कर्ज का पैसा कहां-कहां पड़ा है? उन्होंने कहा कि इस पैसे की रिकवरी करनी है। आखिर यह पैसा राज्य के लोगों का है। हम इसे यह कहकर नहीं छोड़ सकते कि जो हो गया, सो हो गया।

ख़बर सुनें

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य पर चढ़े तीन लाख करोड़ रुपये के कर्ज के बारे में विस्तृत जांच की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि पिछली सरकारों ने पैसा कहां खर्च किया। कर्ज के पैसे से कौन-कौन से विकास कार्य किए गए, इसका पूरा हिसाब होगा और जांच के बाद रिकवरी भी की जाएगी।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को जांच करने की घोषणा की। पिछली सरकारों द्वारा लिए गए कर्ज की अदायगी के लिए जो रकम और ब्याज चुकाया जा रहा है, वह पंजाब की जनता का पैसा है। ऐसे में जनता को यह जानना जरूरी है कि सरकारों ने कर्ज लेकर राज्य और जनता के हित में कौन-कौन से काम किए थे।

उल्लेखनीय है कि पंजाब में पिछले करीब 70 साल से कांग्रेस और अकाली दल की अगुवाई वाली ही सरकारें रही हैं। पंजाब पर इस समय लगभग तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। इसके ब्याज के एवज में ही सरकार को हर महीने एक भारी-भरकम रकम देनी पड़ती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर बार सवाल उठाया जाता है कि पंजाब पर तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज है और आम आदमी पार्टी की सरकार जनता से किए वादों को कैसे पूरा करेगी।

उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि पंजाब में बीते कई सालों से न तो कोई नया अस्पताल बना, न कोई सरकारी स्कूल-कॉलेज बना और न ही कोई सरकारी विश्वविद्यालय ही बना। राज्य में जो सरकारी विश्वविद्यालय पहले से चल रहे हैं, वह भी घाटे में हैं। राज्यभर में बन रहे हाईवे निजी कंपनियों बना रही हैं तो कर्ज का पैसा आखिर कहां गया।

मुझे पता है कर्ज का पैसा कहां पड़ा है: मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पता है कि कर्ज का पैसा कहां-कहां पड़ा है? उन्होंने कहा कि इस पैसे की रिकवरी करनी है। आखिर यह पैसा राज्य के लोगों का है। हम इसे यह कहकर नहीं छोड़ सकते कि जो हो गया, सो हो गया। गौरतलब है कि भगवंत मान ने बीते शनिवार को पंजाब में प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली का एलान करते हुए प्रदेश पर चढ़े कर्ज का मुद्दा भी उठाया था। उस समय भी उन्होंने कर्ज के पैसे की रिकवरी की बात कही थी।

विस्तार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य पर चढ़े तीन लाख करोड़ रुपये के कर्ज के बारे में विस्तृत जांच की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि पिछली सरकारों ने पैसा कहां खर्च किया। कर्ज के पैसे से कौन-कौन से विकास कार्य किए गए, इसका पूरा हिसाब होगा और जांच के बाद रिकवरी भी की जाएगी।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को जांच करने की घोषणा की। पिछली सरकारों द्वारा लिए गए कर्ज की अदायगी के लिए जो रकम और ब्याज चुकाया जा रहा है, वह पंजाब की जनता का पैसा है। ऐसे में जनता को यह जानना जरूरी है कि सरकारों ने कर्ज लेकर राज्य और जनता के हित में कौन-कौन से काम किए थे।

उल्लेखनीय है कि पंजाब में पिछले करीब 70 साल से कांग्रेस और अकाली दल की अगुवाई वाली ही सरकारें रही हैं। पंजाब पर इस समय लगभग तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। इसके ब्याज के एवज में ही सरकार को हर महीने एक भारी-भरकम रकम देनी पड़ती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर बार सवाल उठाया जाता है कि पंजाब पर तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज है और आम आदमी पार्टी की सरकार जनता से किए वादों को कैसे पूरा करेगी।

उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि पंजाब में बीते कई सालों से न तो कोई नया अस्पताल बना, न कोई सरकारी स्कूल-कॉलेज बना और न ही कोई सरकारी विश्वविद्यालय ही बना। राज्य में जो सरकारी विश्वविद्यालय पहले से चल रहे हैं, वह भी घाटे में हैं। राज्यभर में बन रहे हाईवे निजी कंपनियों बना रही हैं तो कर्ज का पैसा आखिर कहां गया।

मुझे पता है कर्ज का पैसा कहां पड़ा है: मान

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पता है कि कर्ज का पैसा कहां-कहां पड़ा है? उन्होंने कहा कि इस पैसे की रिकवरी करनी है। आखिर यह पैसा राज्य के लोगों का है। हम इसे यह कहकर नहीं छोड़ सकते कि जो हो गया, सो हो गया। गौरतलब है कि भगवंत मान ने बीते शनिवार को पंजाब में प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली का एलान करते हुए प्रदेश पर चढ़े कर्ज का मुद्दा भी उठाया था। उस समय भी उन्होंने कर्ज के पैसे की रिकवरी की बात कही थी।



Source link

Enable Notifications OK No thanks