अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘डॉन’ को देखने के लिए लग गई थी इतनी लंबी लाइन! बिग बी ने शेयर की PHOTO


अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शुक्रवार 17 जून को सोशल मीडिया पर एक यादगार तस्वीर शेयर की. उन्होंने 1978 में आई फिल्म ‘डॉन’ (Don) से जुड़ी एक तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर में, बिग बी के फैंस ‘डॉन’ की टिकट खरीदने के लिए लंबी कतार में खड़े नजर आ रहे हैं. बिग बी ने बताया कि उस समय टिकट काउंटर के बाहर एक मील लंबी कतार बनी थी.

बिग बी फोटो के साथ दिए कैप्शन में लिखते हैं, ‘मेरी फिल्म ‘डॉन’ की पहले से बुकिंग करते लोग! उन्होंने बताया था कि कतार एक मील लंबी थी.’ अमिताभ की साल 1978 में पांच फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं. उन्होंने पोस्ट में आगे बताया, ‘यह फिल्म साल 1978 में रिलीज हुई थी. 44 साल गुजर गए हैं. उस साल ‘डॉन’, ‘कसमे वादे’, ‘त्रिशूल’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘गंगा की सौगंध’ रिलीज हुई थीं.’ एक साल में 5 ब्लॉकबस्टर!!’

Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan Don, Amitabh Bachchan Don ticket window, Amitabh Bachchan Instagram, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन डॉन

अमिताभ बच्चन ने 1978 में 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं. (फोटो साभार: Instagram/amitabhbachchan)

लोगों ने की अमिताभ बच्चन की तारीफ
अमिताभ बच्चन आगे लिखते हैं, ‘इनमें से कुछ 50 हफ्ते से ज्यादा वक्त तक बॉक्स ऑफिस पर चलती रही थीं. वे भी क्या दिन थे.’ पोस्ट ने मनीष पॉल जैसे प्रशंसकों और मशहूर हस्तियों का ध्यान खींचा है. एक यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘सर, उन फिल्मों में आपका अभिनय असाधारण था.’

9 सितंबर को रिलीज होगी ‘ब्रह्मास्त्र’
एक दूसरा यूजर लिखता है, ‘इसलिए आप सुपरस्टार हैं.’ किसी अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘मैंने फिल्म सेंटर में ‘डॉन’ देखी थी. मेरे पिता ‘डॉन’ में असिस्टेंट सिनेमैटोग्राफर थे.’ अमिताभ बच्चन अगली बार अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे. यह फिल्म तीन भागों में दिखाई जाएगी. इस फिल्म का पहला पार्ट 9 सितंबर को रिलीज होगा.

‘ब्रह्मास्त्र’ में गुरु के रोल में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में अमिताभ प्रोफेसर अरविंद चतुर्वेदी के रोल में दिखाई देंगे. फिल्म में उनके कैरेक्टर का पोस्टर इस महीने की शुरुआत में रिलीज गया था, जिसमें उन्हें एक गुरु के रूप में दिखाया गया था. इसके अलावा, अमिताभ के पास ‘गुडबाय’, ‘प्रोजेक्ट के’ और ‘ऊंचाई’ जैसी फिल्में हैं. एक्टर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट के तौर पर भी वापसी कर रहे हैं.

Tags: Amitabh bachchan, Brahmastra movie

image Source

Enable Notifications OK No thanks