बड़ी खबरें: ज्ञानवापी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, नवजोत सिद्धू पटियाला अदालत में करेंगे सरेंडर, पढ़ें देश-दुनिया के अहम समाचार


बनारस की चर्चित ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद पर निचली अदालत के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हो रही है। गुरुवार को निचली अदालत में सुनवाई के बाद आज सुप्रीम कोर्ट तीन बजे सुनवाई करेगी। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में भी गुरुवार को सुनवाई होनी थी लेकिन कोर्ट ने कुछ कारणवश सुनवाई शुक्रवार तक स्थगित कर दी थी। वहीं 34 साल पुराने रोडरेज मामले में सिद्धू को शीर्ष अदालत ने एक साल कैद की सजा सुनाई है। इसके बाद वह आज पटियाला कोर्ट में सरेंडर करेंगे। साथ ही मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि गर्मी की तपिश से दिल्ली वालों को आज से सप्ताह भर राहत मिलेगी। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

बनारस की चर्चित ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज तीन बजे सुनवाई करेगी। इससे पहले गुरुवार को सुनवाई शुक्रवार तक स्थगित कर दी थी। इसके साथ शीर्ष कोर्ट ने वाराणसी की निचली कोर्ट को निर्देश दिया कि वह तब तक इस मामले में सुनवाई न करे और न ही कोई आदेश जारी करे। दरअसल हिंदू पक्ष के वकील विष्णुशंकर जैन ने कहा कि वरिष्ठ वकील हरिशंकर जैन अस्वस्थ हैं, इसलिए ज्ञानवापी मामले की सुनवाई शुक्रवार को की जाए। पढ़ें पूरी खबर…

 

नवजोत सिद्धू आज पटियाला कोर्ट में करेंगे सरेंडर

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का एक मुक्का उन पर भारी पड़ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 1988 के 34 साल पुराने रोडरेज मामले में सिद्धू को एक साल कैद की सजा सुनाई है। सिद्धू आज पटियाला जिला अदालत में सरेंडर करेंगे। साल 2018 में शीर्ष अदालत ने सिद्धू को महज एक हजार रुपये के जुर्माने के साथ छोड़ दिया गया था। इस फैसले के खिलाफ पीड़ित परिवार ने सुप्रीमकोर्ट में पुनर्विचार याचिका डाली थी। पढ़ें पूरी खबर…

दिल्ली में आज से सप्ताह भर बारिश से मिलेगी राहत

भीषण गर्मी व गर्म हवाओं से परेशान दिल्ली-एनसीआर वासियों को आज से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने एक सप्ताह के लिए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने के कारण बारिश की संभावना जताई है। विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की जा सकती है। पढ़ें पूरी खबर…

आज जेल से रिहा हो सकती हैं इंद्राणी मुखर्जी

अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में छह साल से जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज जेल से बाहर आ सकती हैं। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ट्रायल कोर्ट को जमानत की कार्यवाही पूरी करने के आदेश के बाद सीबीआई ने इसके लिए दो लाख के कैश बांड जमा करने के निर्देश दिए। मुखर्जी फिलहाल मुंबई की भायखला महिला जेल में बंद हैं। उन्हें अपनी बेटी शीना बोरा (24) की हत्या में कथित संलिप्तता को लेकर अगस्त 2015 में गिरफ्तार किया गया था। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Enable Notifications OK No thanks