RSS चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- अब संघ नहीं करेगा कोई मंदिर आंदोलन


नागपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख (RSS chief)  मोहन भागवत (mohan bhagwat) ने कहा है कि संघ अब कोई और मंदिर आंदोलन नहीं करेगा. उन्‍होंने सीधे ज्ञानवापी मामले का नाम नहीं लिया, बल्कि कहा कि अभी हाल ही में मस्जिद को लेकर सर्वेक्षण किया गया था. हिंदू हों या मुसलमान, उनको इस मुद्दे पर ऐतिहासिक हकीकत और तथ्यों को स्वीकार करना चाहिए. दोनों पक्षों को एक साथ आना चाहिए और यदि आवश्‍यक हो तो कोर्ट में मामला जाए और सभी कोर्ट के फैसले को स्‍वीकार करें. वे कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

एएनआई के अनुसार इस संबोधन में मोहन भागवत ने कहा कि कुछ हिंदू संगठन आए दिन किसी न किसी मंदिर-मस्जिद का विवाद सामने ला रहे हैं. ऐसा करना ठीक नहीं है. ऐसे मुद्दों का सौहार्दपूर्ण समाधान जरूरी है. उन्होंने कहा कि कुछ हिंदू संगठनों ने देश में कई स्‍थानों पर मस्जिदों के स्थान पर मंदिर बनाने की मांग की क्योंकि उन्हें लगा कि ये विवादित हैं. ऐसे मामलों में कुछ संगठनों ने आरएसएस को भी जोड़ने की कोशिश की. ऐसे किसी भी आंदोलन में आरएसएस शामिल नहीं होगा.

#WATCH | “…We shouldn’t bring out a new matter daily. Why should we escalate dispute? We have devotion towards #Gyanvapi and we are doing something as per that, it is alright. But why look for a Shivling in every masjid?…” says RSS chief as he speaks on Gyanvapi mosque issue. pic.twitter.com/eYLmaEEQY4

— ANI (@ANI) June 2, 2022

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : June 02, 2022, 23:23 IST





Source link

Enable Notifications OK No thanks