बीएसएफ को मिली बड़ी सफलता: पंजाब में पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया, इलाके में जावानों ने चलाया सर्च अभियान


सार

बीएसएफ, पुलिस व अन्य खुफिया एजेंसियां ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया और सुबह करीब 6:15 बजे जवानों ने चीन निर्मित एक ड्रोन बरामद किया।

ख़बर सुनें

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गांव धनोए कलां के पास गुरुवार-शुक्रवार की रात सवा एक बजे एक ड्रोन को मार गिराया। पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने पर बीएसएफ जवानों ने चीन निर्मित इस ड्रोन की आवाज सुनकर फायरिंग की। इसके तुरंत बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया। पुलिस व अन्य खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों और बीएसएफ ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया। सुबह करीब 6:15 बजे जवानों ने चीन निर्मित एक ड्रोन बरामद किया। 

बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक जवान भारत-पाकिस्तान सीमांत गांवों और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान सीमांत गांव धनोए कलां इलाका में गश्त कर रहे बीएसएफ जवानों ने रात 1:15 बजे भारतीय क्षेत्र में किसी संदिग्ध चीज के आने की आवाज सुनी। जवानों ने फायरिंग कर उसे गिरा दिया। 

बीएसएफ अधिकारियों ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और विभिन्न खुफिया एजेंसियों से साझा की। बीएसएफ ने पुलिस व अन्य खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू किया। शुक्रवार सुबह करीब 6:15 बजे बीएसएफ जवानों ने गांव धनोए कलां के पास एक चीन निर्मित ड्रोन (मॉडल डीजेआई मेट्रिस 300) बरामद किया। वहीं संभावना जताई जा रही है कि यह ड्रोन हेरोइन या हथियार लेकर भारतीय क्षेत्र में आया होगा। इसके बाद से बीएसएफ लगातार सीमा पर सर्च अभियान चला रहा है।

तरनतारन में भी दिखा पाकिस्तानी ड्रोन
उधर, तरनतारन की बीओपी बाबा पीर (भिखीविंड) में शुक्रवार सुबह पाकिस्तान ड्रोन की गतिविधि देखी गई। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल की 71 बटालियन ने चार राउंड फायरिंग की। फायरिंग के बाद ड्रोन पाकिस्तान क्षेत्र में वापस चला गया। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। वाकया सुबह पांच से नौ बजे का बताया जा रहा है। इस बात की पुष्टि सीमा सुरक्षा बल के एक प्रवक्ता ने की है।

विस्तार

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गांव धनोए कलां के पास गुरुवार-शुक्रवार की रात सवा एक बजे एक ड्रोन को मार गिराया। पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने पर बीएसएफ जवानों ने चीन निर्मित इस ड्रोन की आवाज सुनकर फायरिंग की। इसके तुरंत बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया। पुलिस व अन्य खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों और बीएसएफ ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया। सुबह करीब 6:15 बजे जवानों ने चीन निर्मित एक ड्रोन बरामद किया। 

बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक जवान भारत-पाकिस्तान सीमांत गांवों और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान सीमांत गांव धनोए कलां इलाका में गश्त कर रहे बीएसएफ जवानों ने रात 1:15 बजे भारतीय क्षेत्र में किसी संदिग्ध चीज के आने की आवाज सुनी। जवानों ने फायरिंग कर उसे गिरा दिया। 

बीएसएफ अधिकारियों ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और विभिन्न खुफिया एजेंसियों से साझा की। बीएसएफ ने पुलिस व अन्य खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू किया। शुक्रवार सुबह करीब 6:15 बजे बीएसएफ जवानों ने गांव धनोए कलां के पास एक चीन निर्मित ड्रोन (मॉडल डीजेआई मेट्रिस 300) बरामद किया। वहीं संभावना जताई जा रही है कि यह ड्रोन हेरोइन या हथियार लेकर भारतीय क्षेत्र में आया होगा। इसके बाद से बीएसएफ लगातार सीमा पर सर्च अभियान चला रहा है।

तरनतारन में भी दिखा पाकिस्तानी ड्रोन

उधर, तरनतारन की बीओपी बाबा पीर (भिखीविंड) में शुक्रवार सुबह पाकिस्तान ड्रोन की गतिविधि देखी गई। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल की 71 बटालियन ने चार राउंड फायरिंग की। फायरिंग के बाद ड्रोन पाकिस्तान क्षेत्र में वापस चला गया। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। वाकया सुबह पांच से नौ बजे का बताया जा रहा है। इस बात की पुष्टि सीमा सुरक्षा बल के एक प्रवक्ता ने की है।





Source link

Enable Notifications OK No thanks