पंजाब में चुनाव से पहले बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, 3 खालिस्तानी युवक गिरफ्तार


सोनीपत. देश के 5 राज्यों में चुनाव हो रहे हैं और पंजाब में कल आगामी चुनाव (Punjab Assembly Election) के लिए वोटिंग होने जा रही है. उससे पहले पंजाब पुलिस (Punjab Police) की एक सूचना पर सोनीपत पुलिस (Sonipat Police) ने आतंकवादी संगठनों (Terrorist Organisation) से जुडे़ सोनीपत के गांव जुआ के रहने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों के पास से एके-47 व तीन पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. ये तीनों युवक आतंकी संगठनों और खालिस्तानी संगठनों से जुड़े हैं. इन्हें पंजाब में चुनावी माहौल बिगाड़ने का काम सौंपा गया था, तीनों गिरफ्तार युवकों की पहचान सागर उर्फ बिन्नी, सुनील उर्फ पहलवान, जतिन उर्फ राजेश हैं.

तीनों ने 8 दिसंबर को पंजाब के रोपड़ में अवतार सिंह नाम के एक शख्स की हत्या की थी, और इनको मोहाली में भी एक हत्या करनी थी. आपको बता दें कि यह तीनों युवक सोशल मीडिया के जरिए ही आतंकवादी संगठनों के संपर्क में आए थे.

खाते में आतंकी संगठनों ने भिजवाए रुपये 

सोनीपत पुलिस ने गांव  जुआ के रहने वाले सागर उर्फ बिन्नी, सुनील उर्फ पहलवन व जतिन उर्फ राजेश को गिरफ्तार किया है. तीनों युवक सोशल मीडिया के जरिए आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स व इंटरनेशनल सिख फ़ोर्स से जुड़े हैं, तीनों को कनाडा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से जुड़े आतंकवादी संगठनों से पंजाब में हो रहे चुनाव में माहौल बिगाड़ने के लिए कई हत्याओं का कॉन्ट्रैक्ट मिला था.

पुलिस के अनुसार, तीनों ने पुलिस पूछताछ में कबूला कि तीनों के खाते में आतंकवादी संगठनों ने 5 से 7 लाख रुपये भिजवाए, और पंजाब के रोपड़ व मोहाली में तीनों को हथियारों की सप्लाई सोशल मीडिया के जरिए ही हुई थी.

रोपड़ में की थी अवतार सिंह की गोली मारकर हत्या 

आपको बता दें कि अब सोनीपत में पंजाब पुलिस के अलावा कई अन्य खुफिया एजेंसी इस पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं, सागर सुनील और जतिन के चार आतंकी संगठन गुरजंट सिंह, अर्शदीप सिंह, लखबीर सिंह रोडे और हरदीप सिंह नजीर के संपर्क में थे, यह तीनों युवक सोशल मीडिया के जरिए ही पंजाब में चुनावी माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे थे और उन्होंने 8 दिसंबर को पंजाब के रोपड़ में अवतार सिंह नाम के एक शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या की थी.

UAPA के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

सोनीपत एसपी राहुल शर्मा कि मानें तो यह तीनों युवक सोशल मीडिया के जरिए आतंकवादी संगठनों के झांसे में आ गए और सोशल मीडिया के जरिए आतंकवादी संगठनों के आकाओ से बात करते थे. सोशल मीडिया के जरिए ही यह पंजाब से हथियार लेते थे और वहीं पर वारदातों को अंजाम दे देते थे. वहीं इनके बैंक अकाउंट में विदेशों से कई लाख रुपए भी भेजे गए हैं, जिनकी सोनीपत पुलिस और गहनता से जांच कर रही है.

सोनीपत पुलिस ने UAPA और आईपीसी की धाराओं 120 बी व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि उनसे गहनता से पूछताछ की जा सकें.

पंजाब में चुनावी माहौल खराब करने की थी साजिश ! 

एसपी राहुल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि “सोनीपत पुलिस को पंजाब पुलिस से सूचना मिली थी कि सोनीपत के रहने वाले कुछ लोग जिनका अपराधिक रिकॉर्ड भी है, वह आस्ट्रेलिया और कनाडा बेस आतंकवादी संगठनों से जुड़े हैं, यह तीनों आतंकवादी संगठन जोकि गुरजंट सिंह अर्शदीप सिंह लखबीर सिंह रोडे और हरदीप सिंह से जुड़े हैं. यह तीनों पंजाब में चुनावी माहौल बिगाड़ने के लिए कॉन्ट्रैक्ट रीडिंग कर रहे हैं, जिस पर हमारी क्राइम ब्रांच की टीमों ने कार्रवाई करते हुए गांव जुआ के रहने वाले सागर को पहले गिरफ्तार किया.”

एसपी ने बताया कि उसकी निशानदेही पर हमने गांव जुआ के ही रहने वाले सुनील और जतिन को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से एक एके-47, तीन विदेशी पिस्तौल बरामद की है. इन तीनों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर 8 दिसंबर को पंजाब के रोपण में अवतार सिंह नाम के एक शख्स की हत्या की थी. इनको कनाडा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से फंडिंग हो रही थी, जो कि सोशल मीडिया के तहत यह पूरा काम किया जा रहा था, पुलिस इनके बैंक खातों की डिटेल खांगल रही है.

आपके शहर से (सोनीपत)

  • पंजाब में चुनाव से पहले बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, 3 खालिस्तानी युवक गिरफ्तार

    पंजाब में चुनाव से पहले बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, 3 खालिस्तानी युवक गिरफ्तार

  • अंबाला में बड़ा हादसा; झूले की ग्रिल टूटने से महिला टीचर और 3 बच्चे गिरे, शिक्षिका की मौत

    अंबाला में बड़ा हादसा; झूले की ग्रिल टूटने से महिला टीचर और 3 बच्चे गिरे, शिक्षिका की मौत

  • हरियाणा के सोनीपत से 3 खालिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार, पंजाब में हत्याएं करने का मिला था टास्क

    हरियाणा के सोनीपत से 3 खालिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार, पंजाब में हत्याएं करने का मिला था टास्क

  • दिल्ली में तेज रफ्तार मर्सिडीज को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 सवारों की दर्दनाक मौत

    दिल्ली में तेज रफ्तार मर्सिडीज को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 सवारों की दर्दनाक मौत

  • फतेहाबाद से इनसो पूर्व प्रधान का शव राजस्थान में नहर से मिला, 1 माह से लापता था विनीत

    फतेहाबाद से इनसो पूर्व प्रधान का शव राजस्थान में नहर से मिला, 1 माह से लापता था विनीत

  • हरियाणाः 12 साल की बच्ची का मर्डर और रेप, शव से भी किया दुष्कर्म, 2 दोषियों को फांसी की सजा

    हरियाणाः 12 साल की बच्ची का मर्डर और रेप, शव से भी किया दुष्कर्म, 2 दोषियों को फांसी की सजा

  • गुरुग्रामः करोड़ों रुपये की चोरी मामले में आरोपी आईपीएस धीरज सेतिया भगोड़ा करार

    गुरुग्रामः करोड़ों रुपये की चोरी मामले में आरोपी आईपीएस धीरज सेतिया भगोड़ा करार

  • करनालः तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खेल रहे 4 बच्चों को कुचला, 2 की मौत, 2 गंभीर

    करनालः तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खेल रहे 4 बच्चों को कुचला, 2 की मौत, 2 गंभीर

  • Weather Alert: 2 घंटे में बदलेगा मौसम, Delhi-NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार

    Weather Alert: 2 घंटे में बदलेगा मौसम, Delhi-NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार

  • Deep Sidhu Death: Girl‌friend Reena के Instagram Post को लेकर उठ खड़ा हुआ बड़ा सवाल, जानें पूरा मामला...

    Deep Sidhu Death: Girl‌friend Reena के Instagram Post को लेकर उठ खड़ा हुआ बड़ा सवाल, जानें पूरा मामला…

  • Deep Sidhu Death: फिर एक बड़ा खुलासा, जिस गाड़ी को चला रहा था दीप उसमें जो मिला उसे देख...

    Deep Sidhu Death: फिर एक बड़ा खुलासा, जिस गाड़ी को चला रहा था दीप उसमें जो मिला उसे देख…

Tags: Punjab Election 2022, Sonipat police, Terrorist arrested



Source link

Enable Notifications OK No thanks