Bihar Politics: सीएम नीतीश से नाराजगी पर आरसीपी सिंह ने तोड़ी चुप्पी, जेडीयू-आरजेडी गठबंधन को लेकर भी दिया जवाब


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Wed, 25 May 2022 12:36 PM IST

सार

बिहार के मुख्यमंत्री से नाराजगी को लेकर चल रहीं अटकलों पर जदयू नेता एवं केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने मीडिया को जवाब दिया है। उन्होंने जदयू- आरजेडी गठबंधन को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है।

ख़बर सुनें

बिहार की राजनीति में अटकलों का दौर लगातार जारी है। कभी भाजपा-जदयू में मतभेद तो कभी सीएम नीतीश से नाराजगी की अटकलें। लेकिन इन सब के बीच अब केंद्रीय इस्पात मंत्री और नीतीश के खासम-खास जदयू नेता आरसीपी सिंह ने एक बयान देकर सारी अटकलों को खारिज कर दिया है। सीएम नीतीश कुमार और मुझमें कोई मतभेद नहीं है। नामांकन की तारीख 24-31 से है। अभी बहुत दिन बाकी हैं। मैं भविष्य की भविष्यवाणी नहीं कर सकता। मैं जिस भी पद पर बैठूंगा, मैं पूरी मेहनत से काम करूंगा।

जदयू-भाजपा का गठबंधन अगले चुनाव तक नहीं टूटने वाला
केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू-भाजपा अगले चुनाव होने तक कम से कम 2025 तक गठबंधन चला रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि जदयू-राजद के हाथ मिलाने की अटकलें क्यों लगाई जा रही हैं। हम एक-दूसरे को दशकों से जानते हैं। 

सीएम नीतीश से नाराजगी की अटकलें
बता दें कि कल केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की सीएम नीतीश से नाराजगी की अटकलों को तब बल मिल गया जब उनके ट्विटर हैंडल से पार्टी का नाम हट गया साथ ही इसमें जो बायो अपडेट हुआ था उसमें उन्होंने खुद को मंत्री, राज्यसभा सांसद, आईएएस, आईआरएस के अलावा जेएनयू का पूर्व छात्र बताया है। इसके अलावे उनके ट्वीटर हैंडल से सीएम नीतीश और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी गायब हैं।

विस्तार

बिहार की राजनीति में अटकलों का दौर लगातार जारी है। कभी भाजपा-जदयू में मतभेद तो कभी सीएम नीतीश से नाराजगी की अटकलें। लेकिन इन सब के बीच अब केंद्रीय इस्पात मंत्री और नीतीश के खासम-खास जदयू नेता आरसीपी सिंह ने एक बयान देकर सारी अटकलों को खारिज कर दिया है। सीएम नीतीश कुमार और मुझमें कोई मतभेद नहीं है। नामांकन की तारीख 24-31 से है। अभी बहुत दिन बाकी हैं। मैं भविष्य की भविष्यवाणी नहीं कर सकता। मैं जिस भी पद पर बैठूंगा, मैं पूरी मेहनत से काम करूंगा।

जदयू-भाजपा का गठबंधन अगले चुनाव तक नहीं टूटने वाला

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू-भाजपा अगले चुनाव होने तक कम से कम 2025 तक गठबंधन चला रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि जदयू-राजद के हाथ मिलाने की अटकलें क्यों लगाई जा रही हैं। हम एक-दूसरे को दशकों से जानते हैं। 

सीएम नीतीश से नाराजगी की अटकलें

बता दें कि कल केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की सीएम नीतीश से नाराजगी की अटकलों को तब बल मिल गया जब उनके ट्विटर हैंडल से पार्टी का नाम हट गया साथ ही इसमें जो बायो अपडेट हुआ था उसमें उन्होंने खुद को मंत्री, राज्यसभा सांसद, आईएएस, आईआरएस के अलावा जेएनयू का पूर्व छात्र बताया है। इसके अलावे उनके ट्वीटर हैंडल से सीएम नीतीश और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी गायब हैं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks