कर्नाटक: मंदिरों के मेलों में मुस्लिम व्‍यापारियों पर रोक को भाजपा MLA ने बताया गलत, संविधान का दिया हवाला


बेलगावी. कर्नाटक (Karnataka) के कुछ हिस्सों में मंदिरों के सालाना मेले और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में मुस्लिम व्यापारियों को अनुमति देने से इनकार के मद्देनजर भाजपा (BJP) विधायक अनिल बेनाके ने असहमति जताई है. बेनाके ने सोमवार को कहा कि हर व्यक्ति अपना कारोबार कर सकता है और यह फैसला लोगों को करना है कि वह कहां से क्या खरीदते हैं. बेलगावी उत्तर से विधायक ने इस संबंध में संविधान का जिक्र किया. बेनाके ने कहा, ‘मंदिर में मेले के दौरान किसी तरह की पाबंदी लगाने का सवाल ही नहीं उठता, हम प्रतिबंध लगाने की अनुमति नहीं देंगे, लेकिन यदि लोग ऐसा करते हैं, तो हम कुछ नहीं कर सकते.’

उबेलगावी उत्तर से विधायक अनिल बेनाके ने कहा कि लोगों से यह कहना गलत है कि वह कौन सी चीज कहां से खरीदें. विधायक ने कहा कि संविधान सबको समान अवसर प्रदान करने की वकालत करता है.  शुरू में उडुपी जिले में सालाना कौप मारिगुडी महोत्सव में इस तरह के बैनर लगाये गये थे, जिसमें कहा गया था कि गैर हिंदू व्यापारियों और रेहड़ी-पटरी वालों को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. इसके बाद मंदिर प्रबंधन ने कुछ हिंदू समर्थक संगठनों के अनुरोध पर ध्यान दिया था.

ये भी पढ़ें : कर्नाटक के मंदिरों में गैर हिन्दू दुकानदारों की ‘बंदी’, राज्य सरकार ने तहसीलदारों को दिया फैसले का अधिकार

हालांकि विहिप ने मुजराई विभाग (जो कर्नाटक में मंदिरों का प्रबंधन देखता है) को राज्य भर के किसी भी मंदिर में मुस्लिम व्यापारियों को अनुमति नहीं देने की मांग की है. अब तक कर्नाटक के कई प्रमुख धार्मिक स्थलों में मुस्लिम व्यवसायी वर्षों से दुकानें लगा रहे थे. मुस्लिम व्यापारियों को मंगलुरु के मंगलादेवी मंदिर, बप्पनडु दुर्गापरमेश्वरी मंदिर, कटिपल्ला गणेशपुरा महागणपति मंदिर एवं पुत्तूर महालिंगेश्वर मंदिर में व्यापार करने से वंचित कर दिया गया है.

इसके बाद इसी तरह के बैनर पादुबिदरी मंदिर के समारोह में भी प्रदर्शित किए गए थे. इसी तरह दक्षिण कन्नड़ जिले के कई मंदिरों में भी इस तरह के बैनर दिखाई दिये. यह मामला जब हाल ही में विधानसभा में पहुंचा, तो भाजपा सरकार ने इस मामले से खुद को अलग कर लिया. भाजपा सरकार ने एक नियम का हवाला दिया जिसके तहत प्रार्थना स्थल के पास की भूमि, इमारत समेत कोई अन्य संपत्ति गैर हिंदुओ को लीज पर नहीं दी जा सकती. लेकिन यह भी साफ किया कि यह नियम मंदिर के बाहर रेहड़ी-पटरी वालों पर लागू नहीं होता.

Tags: BJP, Karnataka



Source link

Enable Notifications OK No thanks