भोजपुरी स्टार रवि किशन पर मजदूरों के पैसे नहीं देने का आरोप, BJP सांसद ने सपा पर बोला हमला; शेयर किया VIDEO


भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के जाने-माने स्टार और भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) आए दिन ही किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. कभी वे अपने बयान को लेकर तो कभी अपनी पारिवारिक पोस्ट से भी वे खबरों की सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इन दिनों उनका नाम गरीब मजदूरों के पैसे नहीं देने के आरोप में बदनाम किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गोरखपुर के सांसद के खिलाफ 15-20 मजदूरों ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) के पास एक शिकायत पत्र सौंपा है जिसमें लिखा गया है कि शहर में बने घर के गृह प्रवेश में उन्होंने हमसे काम कराया था लेकिन पैसे नहीं दिए. ऐसा भी सुनने में आया है कि मेहताना नहीं मिलने के कारण कुछ मजदूरों ने खुदकुशी करने की भी धमकी है. हालांकि, रवि किशन ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और सफाई में एक वीडियो भी जारी किया है.

रवि किशन ने साधा सपा पर निशाना

बता दें कि सांसद के गृह प्रवेश कायक्रम 11 जुलाई को हुआ था.  अभिनेता और बीजेपी नेता रवि किशन ने ट्विटर पर मजदूरों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एक लाख तीस हजार रुपए चेक लिए दिख रहे हैं. इस पोस्ट में सपा पर निशाना साधते हुए लिखा गया है, ‘सपा मौका परस्त होने के बाद भी नहीं सुधरे. लो ये वीडियो, सपा वालों पूछ तो लेते सच क्या है. मजदूरों के मेहनताना रवि किशन नहीं खा सकता. भोजपुरी इंडस्ट्री में 1 लाख मजदूरों के लिए इंडस्ट्री खड़ा करने वाला आदमी लाख के लिए….जानता हूं में न्यूज बनता हूं लेकिन सत्य तो डालो.’ वीडियो में सभी मजदूर से पूछा जा रहा है कि आपका पेमेंट मिल गया? जवाब में सभी हां कहते हैं. इस पोस्ट को कई लोग रिट्वीट कर रहे हैं.

रवि किशन के सपोर्ट में आए कुछ लोग

@saurabhavsbjp ने भी वीडियो डालकर लिखा, सांसद रवि किशन शुक्ला जी को विपक्ष के लोगों द्वारा बदनाम करने की कोशिश की गई थी जोकि नाकाम रहे, गरीब परिवार का लड़का जो संघर्ष करके संसद तक पहुंचा वह कैसे किसी गरीब का पैसा मार सकता है रवि किशन शुक्ला न कभी झुका है ना कभी झुकेगा #सत्य परेशान हो सकता है #पराजित नहीं

@ravikishann

दीपक श्रीवास्तव ने लिखा, @ravikishann ‘सियासत में जब कद बढ़ता है तो इस तरह की छोटी और टुच्ची अड़चने लोग डालकर बदनाम करते ही हैं. मजदूरों के कंधे पर बंदूक चलाने वाले कौन हैं यह हम सभी को पता है. वैसे जनता दरबार मे सीएम को पत्र देने की बात भी झूठी साबित हुई है. जाने दीजिये, बेधड़क ऐसे ही आगे बढ़ते रहिये. हर हर महादेव’

@pradeep_khabar ने लिखा, गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद @ravikishann को बदनाम करने की एक और साज़िश हुई नाकाम, दरअसल कुछ लोगों ने फ़र्ज़ी तरीके से सांसद और उनके सहयोगी गणों के ऊपर किसी एक व्यक्ति का पैसा न देने का आरोप लगाया गया था जिस व्यक्ति के नाम से आरोप था उसी व्यक्ति ने आरोप का खंडन किया है.

रवि किशन को कई लोगों ने किया ट्रोल

हालांकि, तमाम लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. जितेंद्र सिंह भाटिया नाम के यूजर ने लिखा..’क्यों झूठ बोल रहे हो. आपने चेक शिकायत होने के बाद दिया है. जो शिकायत सीएम के सामने की गई वो झूठ तो नहीं हो सकती.’

श्वेता दुबे ने लिखा, ‘वाह घर बनवा के पार्टी कर लिए जून में ही और बेचारे मज़दूरों का जिनके परिवार का पेट उनकी मज़दूरी से ही भरता है आज दे रहे है और शिकायत करने पर ये ज्ञान दे रहे गजब हैं शुक्ला जी.’

विनोद उपाध्यान ने लिखा, ‘आप इतने ईमानदार थे पूरे हिंदुस्तान पर गर्व है गरीबों का पैसा नहीं देना धमकी देना और मजदूर से पूछ रहे हो तुमको कोई गाली वाली दिया क्या धमकी दिया वह हां बोल रहा है  पर जबरदस्ती डांट रहे हो वह तो अच्छा हुआ उसने योगी जी के दरबार में इंट्री मार दी वरना आप तो खा ही गए होते ₹208000’

प्रताप अभिषेक यादव जी ने लिखा, ‘शिकायत होने के बाद ही आपने चेक दिया है न. यदि शिकायत होने से पहले चेक दिया है तो फिर वीडियो क्यों बनवाया? ऐ बाबू, बाबू, हर बात में सपाई-बसपाई करना ठीक नहीं है.’

शुभम दुवे ने लिखा, ‘महोदय पीछे एक आदमी बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है कृपया उसे अस्पताल ले जाने कि कृपा करें.’

बात अगर रवि किशन की एक्टिंग को लेकर करें तो वे इन दिनों वे अपनी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के जरिए फैंस को इंप्रेस कर रहे हैं. देशभक्ति से सराबोर ये फिल्म 27 मई रिलीज हुई थी. फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, गरिमा परिहार, कमांडो अर्जुन यादव, अवकाश यादव और बीना यादव मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरविंद तिवारी हैं. संगीतकार छोटे बाबा हैं. गीतकार अरुण बिहारी, अरविन्द तिवारी, प्रकाश बारूद, राजेश मिश्रा और विनय निर्मल हैं.

Tags: Bhojpuri, Ravi Kishan



image Source

Enable Notifications OK No thanks