सिंगल चार्ज में 80KM चलेगी Blaupunkt Enno इलेक्ट्रिक बाइक, सस्ते दामों में कर पाएंगे सफर


Blaupunkt Enno नई फैट फोल्डिंग ई-बाइक पेश की गई है। इस ई-बाइक में कंफर्टेबल राइड के लिए ज्यादा चौड़े 20 टायर दिए गए हैं। बाइक कई जगहों पर फोल्ड हो सकती है, फोल्डेबल पैडल और हैंडलबार के साथ इसमें आसानी से खोलने के लिए एक क्विक रिलीज मैकेनिज्म दिया गया है।
 

Blaupunkt Enno ई-बाइक के स्पेसिफिकेशंस

डाइमेंशन की बात की जाए तो फोल्ड होने पर बाइक की लंबाई 1,000 mm, चौड़ाई 500 mm और मोटाई 750 mm है। वहीं फोल्ड होने पर लंबाई 1,750 mm, चौड़ाई 700 mm और मोटाई 1,100 mm है। एक रियर-माउंटेड शेंगी मोटर दी गई है जो कि 55 Nm टार्क प्रदान करती है। स्पीड की बात की जाए तो 5 मोड में 25 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है। एक डिटैचबल 36  V लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। रेंज की बात की जाए तो यह सिंगल चार्ज में 80 किमी की दूरी तय कर सकती है। 7.5 घंटे में या करीब 6 घंटे में 80 प्रतिशत तक पूरी तरह से रिचार्ज किया जा सकता है।
 

Blaupunkt Enno ई-बाइक के फीचर्स

बाइक की रेंज बढ़ाने के लिए एक्स्ट्रा बैटरी ऑप्शन का भी चयन किया जा सकता है। ई-बाइक में 7-स्पीड शिमैनो गियरशिफ्ट और बाइक के फ्रंट और रियर में टेक्ट्रो डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। कंबाइंड ई-बाइक और बैटरी का वजन कुल 32 किलो है। यह 110 किलोग्राम अधिकतम पेलोड का सपोर्ट कर सकता है। पेडलेक में फ्रंट और रियर दो लगेज रैक के साथ एलईडी लाइट्स हैं। इस ई-बाइक में एक एलसीडी दी गई है जो कि राइडर्स को बाइक और आपकी सवारी के बारे में जानकारी दर्शाता है, जिसमें बैटरी चार्जिंग और स्पीड शामिल है। 
 

Blaupunkt Enno ई-बाइक की कीमत

कीमत की बात की जाए तो Blaupunkt Enno ई-बाइक की कीमत जर्मनी में €1,899 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से 1,57,021 करीब रुपये है। यह साफ नहीं है कि पेडेलेक अन्य मार्केट्स में उपलब्ध हो सकता है या नहीं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks