BMW: बीएमडब्ल्यू ने 10 लाख से ज्यादा कारों को वापस मंगाया, इंजन में आग लगने का खतरे


ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 10 Mar 2022 01:55 PM IST

सार

जर्मन लग्जरी कार ब्रांड BMW (बीएमडब्ल्यू) ने बुधवार को इंजन में आग लगने के खतरे को देखते हुए 10 लाख से ज्यादा कारों को वापस मंगाने का एलान किया है।

ख़बर सुनें

जर्मन लग्जरी कार ब्रांड BMW (बीएमडब्ल्यू) ने बुधवार को इंजन में आग लगने के खतरे को देखते हुए 10 लाख से ज्यादा कारों को वापस मंगाने का एलान किया है। वाहन निर्माता ने कहा है कि प्रभावित बीएमडब्ल्यू कारों में एक खराब इंजन वेंटिलेशन सिस्टम लगा है। जिसकी वजह से ये ओवरहीटिंग का शिकार हो सकती हैं और इससे आग लगने का खतरा बढ़ सकता है। 
इतनी कारें हुई प्रभावित
कार निर्माता ने कहा कि इस रिकॉल अभियान ने अमेरिका में लगभग 9,17,000 कारों और एसयूवी को प्रभावित किया है। इसके अलावा कनाडा में 98,000 वाहन और दक्षिण कोरिया में 18,000 कारें भी रिकॉल अभियान से प्रभावित हुई हैं। 
ये ईयर मॉडल हुए प्रभावित
प्रभावित वाहनों में 2006 और 2013 के बीच निर्मित आधा दर्जन बीएमडब्ल्यू वाहन शामिल हैं। अमेरिका की National Highway Traffic Safety Administration (राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्ष संचालन) (एनएचटीएसए) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा कि इनमें से ज्यादातर बीएमडब्ल्यू कारों को पहले भी रिकॉल कर लिया गया था। प्रोडक्शन फॉल्ट Mahle GmbH (महले जीएमबीएच) की वजह से हुआ है। यह कंपनी बीएमडब्ल्यू की प्रमुख आपूर्तिकर्ता है। 
2019 से मिल रही थी शिकायतें
बीएमडब्ल्यू को 2019 के बाद से इंजन कंपार्टमेंट के ज्यादा गर्म होने की कई रिपोर्टें मिली हैं। जिसकी वजह से कंपनी को प्रभावित वाहनों को वापस मंगाना पड़ा है। पिछले महीने के आखिर तक, यह फैसला हुआ था कि इस मुद्दे की वजह से और नुकसान हो सकता है और इंजन में आग लग सकती है। इसलिए, जर्मन कार निर्माता ने एक हफ्ते पहले स्वैच्छिक रिकॉल करने का फैसला किया है। 
इस समय तक ठीक होने की उम्मीद
प्रभावित वाहनों को अधिकृत डीलरशिप पर ठीक किया जाएगा। बीएमडब्ल्यू ने यह भी कहा कि इस साल के मध्य तक सभी प्रभावित वाहनों को ठीक कर लिया जाएगा। 
उक्रेन में फिर से शुरू करेगी उत्पादन
इस बीच, बीएमडब्ल्यू ने बुधवार को एलान किया है कि वह अगले हफ्ते से अपने म्यूनिख और डिंगोल्फिंग प्लांट में उत्पादन धीरे-धीरे फिर से शुरू करेगी। रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के कारण सप्लाई चेन के मुद्दों के कारण इस हफ्ते की शुरुआत में वाहनों के उत्पादन को निलंबित करने के बाद यह कदम उठाया गया है।

विस्तार

जर्मन लग्जरी कार ब्रांड BMW (बीएमडब्ल्यू) ने बुधवार को इंजन में आग लगने के खतरे को देखते हुए 10 लाख से ज्यादा कारों को वापस मंगाने का एलान किया है। वाहन निर्माता ने कहा है कि प्रभावित बीएमडब्ल्यू कारों में एक खराब इंजन वेंटिलेशन सिस्टम लगा है। जिसकी वजह से ये ओवरहीटिंग का शिकार हो सकती हैं और इससे आग लगने का खतरा बढ़ सकता है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks