Boult Audio AirBass Z1 TWS ईयरबड्स भारत में लॉन्च, कीमत महज 1,499 रुपये


Boult Audio launches AirBass Z1 को भारत में कंपनी के लेटेस्ट ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। इन ईयरफोन्स में काफी आकर्षक डिज़ाइन और 24 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक दिया गया है। इसके अलावा, इसमें 10mm ड्राइवर्स मौजूद हैं। ईयरबड्स में आपको ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा, पानी और पसीने से बचाव के लिए इसमें IPX5 रेटिंग दी गई है। बता दें, इन ईयरबड्स में कंपनी ने सिलिकॉन ईयरटिप्स नहीं दी है। फास्ट चार्जिंग के लिए डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट है।
 

Boult Audio AirBass Z1 TWS earbuds price in India, availability

Boult Audio launches AirBass Z1 TWS ईयरबड्स की भारत में कीमत 1,499 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो इनमें आपको ऑलिव ग्रीन और ग्रे ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी इनके साथ एक साल की वॉरंटी भी दे रही है। इच्छुक ग्राहक इन ईयरबड्स को Amazon India की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
 

Boult Audio AirBass Z1 TWS earbuds specifications

Boult Audio AirBass Z1 TWS ईयरबड्स में 10mm डायनमिक ड्राइवर्स मिलते हैं, जिनकों लेकर वादा किया गया है कि दमदार बेस और शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। इसके अलावा, इनमें Bluetooth 5.1 कनेक्टिविटी मिलती है, जिसके जरिए यूज़र्स इन ईयरबड्स का इस्तेमाल 10 मीटर तक की रेंज में कर सकते हैं। जैस कि हमने बताया यह बड्स IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं, जो कि इनको पानी या पसीने में खराब होने से बचाती है जिसका मतलब है आप इन्हें वर्कआउट के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ईयरबड्स की बैटरी क्षमता की बात करें, तो इनका इस्तेमाल चार्जिंग केस के साथ 24 घंटे तक किया जा सकता है। इसके अलावा, इस डिवाइस में यूएसपी-टाइप-सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है, जिसमें 15 मिनट के चार्ज पर आप इसका इस्तेमाल 100 मिनट तक तक सकते हैं। इसमें पैसिव नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट मौजूद है। इनमें इन-ईयर डिज़ाइन मौजूद है, लेकिन कंपनी ने इनमें सिलिकॉम ईयरटिप नहीं दिया है। खास बात यह है कि यर ईयरबड्स काफी हल्के हैं।

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks