BSEB 10th Toppers List: मैट्रिक में 79.88% छात्र पास, रामायणी राय ने 97% के साथ किया टॉप, देखें लिस्ट


पटना: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2022 घोषित कर दिया है। इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 79.88% प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। रामायणी राय, पटेल हाई स्कूल औरंगाबाद 487 नंबर 97% टॉप किय है। जो छात्र 2022 बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in जाकर अपना रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) चेक कर सकते हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक परिणाम घोषित किया। इस मौके पर बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर और अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुमार मौजूद रहे। बिहार बोर्ड ने लगातार चौथे साल इंटरमीडिए और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए इतिहास रचा है। टॉपर्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2022 में कुल 4,24,597 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन में, 5,10,411 छात्रों ने सेकेंड डिवीजन में और 3,47,637 छात्रों ने थर्ड डिवीजन में मैट्रिक परीक्षा पास की है। कुल 8 छात्रों ने रैंक 1 से रैंक 5 हासिल की है। जबकि 39 छात्रों ने रैंक 06 से 10 हासिल की। टॉप 10 की सूची में कुल 47 छात्र हैं।

Bihar Board 10th Toppers List: इन छात्रों ने टॉप की मैट्रिक परीक्षा
रैंक 1 – रामायणी राय – 487 अंक –
रैंक 2 – सानिया कुमारी – 486 अंक
रैंक 2 – विवेक कुमार ठाकुर – 486 अंक
रैंक 3 – प्रज्ञा कुमारी – 485 अंक
रैंक 4 – निर्जला कुमारी – 484 अंक
रैंक 5 – अनुराग कुमार – 483

टॉप 10 की सूची में कुल 47 छात्र शामिल हैं, यहां देखें पूरी लिस्ट-

BSEB Toppers list

BSEB Toppers list 2

BSEB Toppers list 3

Bihar Board 10th Result 2022 LIVE: Check Here

How to Check bseb matric result 2022: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 2: होमपेज पर ‘Bihar Board 10th Result 2022’ लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और रोल कोड की मदद से लॉग इन करें।
स्टेप 4: बीएसईबी 10वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करके ऑनलाइन मैट्रिक मार्कशीट का प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

बता दें कि बिहार बोर्ड ने कोविड-19 दिशानिर्देशों का ध्यान रखते हुए 10वीं की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 14 फरवरी 2022 के बीच किया गया था। परीक्षा दो शिफ्टों सुबह 9.30 से 12.45 और दोपहर 1.45 से 5 बजे के बीच हुई थी। बिहार बोर्ड ने इससे पहले इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) के परिणाम घोषित किए थे। जिसमें कुल 80.15 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12 परीक्षा पास की। कॉमर्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 90.38 प्रतिशत रहा, साइंस स्ट्रीम का 79.81 प्रतिशत और आर्ट्स स्ट्रीम में 79.53 प्रतिशत रहा है।

Top 10 Toughest Exams: ये हैं दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम | NBT Life

Source link

Enable Notifications OK No thanks