BSEB Intermediate Result 2022: पिछले साल कैसा रहा था बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट, यहां देखें टॉपर्स के नाम


बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) का बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2022 का रिजल्ट (Bihar Board Intermediate Result 2022 ) आज 3 बजे जारी होगा। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के छात्रों का रिजल्ट राज्य शिक्षा मंत्री द्वारा जारी किया जाएगा। इस वर्ष की 12वीं परीक्षा में कुल 13.5 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

कक्षा 12 की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। अगर बात पिछले वर्ष के रिजल्ट की हो तो 2020 के रिजल्ट की तुलना में पास परसेंट कम हुआ था। 13,40,268 छात्रों में से 10,45,250 छात्रों ने परीक्षा क्वालीफाई किया। 2020 इंटरमीडिएट परीक्षा में पासिंग परसेंट 80.44 प्रतिशत था जो 2021 में गिर कर 78.04 प्रतिशत हो गया था। कक्षा 12 में कुल 80.57 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 75.71 रहा।

पिछले वर्ष आर्ट्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 81.44 प्रतिशत से गिरकर 77.97 प्रतिशत हो गया, जबकि साइंस स्ट्रीम में पास प्रतिशत 77.39 प्रतिशत के मामूली गिरावट के साथ 76.2 प्रतिशत हो गया था। 2021 के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के आधार पर सोनाली कुमारी ने 94.2 प्रतिशत अंको के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया। मधु भारती 92.6% के साथ आर्ट्स स्ट्रीम की टॉपर बनीं वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 91.4% के साथ सुगंधा वाणी ने टॉप किया।

नीचे 2021 के हर स्ट्रीम के टॉप 5 विद्यार्थियों की लिस्ट दी गई है।
आर्ट्स स्ट्रीम

1. मधु भारती
अंक- 463

1 . कैलाश कुमार

अंक- 463

2. नंदनी भर्ती

अंक- 461

3 . अभिषेक कुमार

अंक- 460

4. श्वेता रानी

अंक- 458

5. शाल्वी कुमारी
अंक- 455

5.प्रिय कुमार

अंक- 455

कॉमर्स स्ट्रीम

1. कौसर फातिमा
अंक- 476

1.सुधांशु नारायण चौधरी

अंक- 476

2. ब्यूटी राज

अंक- 474

2. राहुल कुमार

अंक- 474

3. करनाल कुमार

अंक- 473

4. अमित कुमार
अंक- 472

5. कुणाल कुमार
अंक- 470

साइंस स्ट्रीम
1. नेहा कुमारी
अंक- 476

2. विक्की कुमार
अंक- 474

3. जहांगीर आलम

अंक- 474

4. शिवम कुमार वर्मा

अंक 473

4. मनीष कुमार जायसवाल
अंक- 473

4. नवीन कुमार

अंक- 471

5. गौतम कुमार
अंक- 471

5. अभिषेक सुमन
अंक- 471

IIM Hyderabad Interesting Facts: जानें IIM अहमदाबाद की वो खास बातें, जो इसे बनाती हैं अलग

Source link

Enable Notifications OK No thanks