BSF Group B Recruitment 2020: बीएसएफ के इन पदों के लिए करें आवेदन, मिलेगी 1,42,400 रुपये तक सैलरी


सराकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है। बॉडर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने इंस्पेक्टर भर्ती के साथ-साथ विभिन्न ग्रुप बी के पदों (BSF Group B Recruitment 2020) के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार इस भर्ती के माध्यम से इंजीनियरिंग सेट अप में ग्रुप-‘बी’ (नॉन गैजेट- नॉन मिनिस्ट्रियल) में 90 पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 जून 2022 है।

BSF Recruitment 2020-21 वैकेंसी डिटेल

कुल पद

1- जूनियर इंजीनियर/सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल)- 32 पद
2- इंस्पेक्टर (आर्किटेक्ट)- 1 पद
3- सब इंस्पेक्टर (वर्क्स) – 57 पद

शैक्षिक योग्यता
इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर की डिग्री होनी चाहिए। वहीं सब इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवश्यक है कि उनके पास तीन साल का डिप्लोमा कोर्स हो। साथ ही जूनियर इंजीनियर के लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स हो।

एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में देना होगा। वहीं दूसरी तरफ महिलाओं और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। फीस का भुगतान किसी भी बैंक के किसी भी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया जा सकता है।

उम्र सीमा

इस भर्ती के सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकारी नियमावली के अनुसार आरक्षित वर्ग की उम्र सीमा में छूट दी गई है।

सेलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर भर्ती के लिए दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी और लिखित परीक्षा में सफल होने वाले छात्र दूसरे चरण के लिए उपस्थित होंगे। दूसरे चरण में डॉक्यूमेंटेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) शामिल है। इन सभी चरणों में पास होने के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे।

नीचे दिए गए लिंक से आप भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं…
BSF Group B Recruitment 2020 Official Notification

सैलरी
इंस्पेक्टर आर्किटेक्ट – 44,900 -1,42,400 रुपये
जूनियर इंजीनियर/सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) और सब इंस्पेक्टर वर्क्स – 35,400 से 1,12,400 रुपये

Study in Canada : पढ़ाई के लिए युवाओं की पहली पसंद कनाडा

Source link

Enable Notifications OK No thanks