BSF Recruitment 2022: सब-इंस्पेक्टर और जेई पदों के लिए आवेदन शुरू, 1.12 लाख रुपये तक सैलरी


बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने ग्रुप बी के लिए इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और जूनियर इंजीनियर जैसे पदों पर आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बीएसएफ के ग्रुप बी की भर्ती (BSF Group B Recruitment 2022) के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि अप्लाई करने की आखिरी तारीख 8 जून 2022 है।

BSF Group B Recruitment 2022: इन स्टेप्स की मदद से करें रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1- रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट करें।
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर बीएसएफ ग्रुप बी के लिए अप्लाई पर क्लिक करें।
स्टेप 3- उसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी और क्वालिफिकेशन डिटेल के साथ फॉर्म भरें और सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
स्टेप 4- डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और एप्लीकेशन सबमिट करें।
स्टेप 5- सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट ले कर रख लें।

डायरेक्ट अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…
BSF Group B Registration Direct Link

वैकेंसी डिटेल्स

कुल पद
1- इंस्पेक्टर- 01 पद
2-सब इंस्पेक्टर- 57 पद
3- जूनियर इंजीनियर- 32 पद

शैक्षिक योग्यता

1- इंस्पेक्टर
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

2-सब इंस्पेक्टर
सब इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए।

3- जूनियर इंजीनियर
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

एप्लीकेशन फीस
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों 200 रुपये आवेदन फीस देना होगा और फीमेल कैटेगरी और अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

सैलरी
इंस्पेक्टर- 44,900- 1,42,400 रुपये
सब इंस्पेक्टर/ जूनियर इंजीनियर- 35,400-1,12,400 रुपये

फिजिकल स्टैंडर्ड

इंस्पेक्टर(पुरुष)
हाइट- 165 सेमी
वेट- 50 किलो
चेस्ट- 81 सेमी

इंस्पेक्टर(पुरुष)

हाइट- 157 सेमी
वेट- हाईट के अनुसार परंतु 46 किलो से कम नहीं होना चाहिए।

सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो फॉलो करें ये प्रोसेस

Source link

Enable Notifications OK No thanks