Budget 2022: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया अपना सबसे छोटा बजट भाषण, 1 घंटा 30 मिनट लगा समय


Budget 2022-23: नई दिल्‍ली. वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए देश का बजट (Budget 2022-23) मंगलवार को संसद में पेश कर दिया. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) की ओर ओर से डिजिटली पेश किए गए बजट में विभिन्‍न क्षेत्रों में आर्थिक आवंटन किए गए. हालांकि इनकम टैक्‍स स्‍लैब (Income Tax) में कोई राहत नहीं प्रदान की गई है. सुबह 11 बजे वित्‍त मंत्री ने संसद में बजट भाषण (Nirmala Sitharaman Budget Speech) की शुरुआत कर दी थी. इस बार उन्‍होंने अपना सबसे छोटा बजट भाषण पढ़ा है. इसका कुल समय 1 घंटा 30 मिनट रहा. जबकि इससे पहले के वर्षों में उनके बजट भाषण डेढ़ घंटे से भी अधिक लंबे रहे हैं.

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण को लंबा बजट भाषण देने के लिए जाना जाता है. 2019 में देश की पहली महिला वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट भाषण 2 घंटा 15 मिनट तक पढ़ा था. इसके बाद 2020 में उन्‍होंने अपने 2019 के बजट भाषण के समय का रिकॉर्ड खुद तोड़ा था. 2020 में उन्‍होंने 2 घंटा 40 मिनट तक बजट भाषण पढ़ा था. उनका यह बजट भाषण आजादी के बाद देश का सबसे लंबा बजट भाषण था.

nirmala sitharaman budget speech time

वहीं अगर 2021 की बात करें तो वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते समय 1 घंटा 50 मिनट तक बजट भाषण पढ़ा था. लेकिन वह एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व वित्‍त मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से पीछे हैं. डॉ. मनमोहन सिंह ने 1991 में बजट भाषण में 18,650 शब्‍दों का प्रयोग किया था. वहीं निर्मला सीतारमण ने 2020 के अपने सबसे लंबे बजट भाषण में 13,275 शब्‍दों का प्रयोग किया था.

वित्‍त मंत्री ने बजट में अहम घोषणा करते हुए कहा कि रिजर्व बैंक की ओर से 2022-23 से ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करके ‘डिजिटल रुपया’ पेश करने का प्रस्ताव है. वित्त मंत्री ने कहा कि निवेश को बढ़ावा देने के लिए 2022-23 में राज्यों को एक लाख करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी.

Tags: Budget, FM Nirmala Sitharaman

image Source

Enable Notifications OK No thanks