Business Ideas: अगर आप हैं क्रिएटिव राइटर, तो वेबसाइट के जरिए हर महीने कमा सकते हैं लाखों रुपये


नई दिल्ली. क्या आप क्रिएटिव राइटर हैं और इस क्षेत्र में बिजनेस करना चाहते हैं? अगर ऐसा है, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. दरअसल, जानकारी के अभाव में कई लोग प्रतिभा रहने के बावजूद अपनी क्षमता का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. क्रिएटिव राइटर वह होता है, जो अपनी कल्पना से नया कंटेंट तैयार करता है. यहां जिस खास बिजनेस के बारे में जानकारी दी जा रही है, उसके जरिये आप हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं. हां, इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. कंटेंट कारोबार की खास बात यह है कि इसमें आपको निवेश भी बहुत कम करना होगा.

इस बिजनेस के लिए आपको वेबसाइट बनाकर रोजाना कंटेंट को अपलोड करना होगा. आपने देखा होगा कि इस क्षेत्र में लाखों वेबसाइट पहले से मौजूद हैं. सर्च इंजन पर एक शब्द टाइप करने की देरी है, आपके सामने हजारों पेज खुल जाते हैं. अगर आपका कंटेंट अच्छा रहा, तो आपकी वेबसाइट अच्छा परफॉर्म करेगी. ऐसी स्थिति में आप अच्छी आमदनी कर पाएंगे. हालांकि, इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको वेब डिजाइनिंग, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी का होना जरूरी है. अगर आपके पास इनकी नॉलेज है, तो आप आसानी से लाखों रुपये की कमाई कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें- Business Idea : इन तीन तरह के पत्तों की खेती से होगी बंपर कमाई, डिमांड में नहीं आएगी कमी!

डोमेन नेम खरीदें
आपको बता दें कि वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक डोमेन नेम खरीदना पड़ेगा. इसे आप अपने कार्य के अनुकूल किसी भी डोमेन प्रोवाइडर वेबसाइट से खरीद सकते हैं. उसके बाद होस्टिंग खरीदने की बारी आती है. इंटरनेट की दुनिया में आपको ऐसी कई वेबसाइट मिल जाएंगी, जहां से आप किसी भी होस्टिंग को खरीद सकते हैं. उसके बाद आपको अपने डोमेन को होस्टिंग के साथ लिंक्ड करना होगा. साथ ही, कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम इंस्टॉल कर वेबसाइट को डिजाइन करना होगा.

ये भी पढ़ें- Business Ideas: सरकारी सहायता से शुरू करें सफेद चंदन की खेती, कुछ वर्षों में हो जाएंगे मालामाल

किसी भी विषय पर लिख सकते
आपको रोजाना अपने पसंदीदा विषयों से संबंधित कंटेंट वेबसाइट के लिए लिखने होंगे. ध्यान रखें कि आपका कंटेंट एसईओ फ्रेंडली हो. कंटेंट से संबंधित फोटो, वीडियो आदि भी आपको अपलोड करना होगा. आप राजनीतिक, आर्थिक, साहित्यिक, इतिहास या अन्य विषयों से संबंधित कंटेंट भी लिख सकते हैं. अगर कंटेंट अच्छा हुआ, तो निश्चित तौर पर लोग उसे पढ़ेंगे, जिससे आपकी कमाई होगी. इसके साथ ही, आपको अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल के साथ भी रजिस्टर करना चाहिए, ताकि आपका कंटेंट सर्च इंजन पर इंडेक्स हो सके. इसी के साथ वेबसाइट मोनेटाइज भी करानी चाहिए. इससे आपकी वेबसाइट पर ऐड दिखने लगेंगे, जिससे आपको आमदनी होगी.

Tags: Business ideas, Business news in hindi, Earn money, Hindi Writer

image Source

Enable Notifications OK No thanks