दिल्‍ली सहित 6 राज्‍यों में हुए उपचुनाव, पंजाब में सबसे कम व त्रिपुरा में सर्वाधिक हुआ मतदान


नयी दिल्ली.  त्रिपुरा (Tripura) में एक पुलिसकर्मी को चाकू मारने की घटना को छोड़कर, बृहस्पतिवार को पांच राज्यों और दिल्ली (Delhi)  में लोकसभा की तीन और विधानसभा की सात सीटों के लिए उपचुनाव (by election) में मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा. इस दौरान त्रिपुरा में सबसे अधिक 76.62 प्रतिशत मतदान हुआ. पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मतदान 45 प्रतिशत से कम रहा जबकि झारखंड में यह 56 और आंध्र प्रदेश में 67 प्रतिशत रहा. हालांकि अंतिम आंकड़ों में बदलाव होने की उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 43 प्रतिशत मतदान हुआ. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर मतदान को बाधित करने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग को घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया गया लेकिन चुनाव मशीनरी मूकदर्शक बनी रही. त्रिपुरा की चार विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में 76.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) किरण गिट्टे ने दी.

अगरतला में पुलिस कर्मी को चाकू मारा 

गिट्टे ने कहा कि अगरतला निर्वाचन क्षेत्र के कुंजाबन इलाके में ‘ऑफ-ड्यूटी’ पुलिसकर्मी समीर साहा को चाकू मारने सहित कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान प्रक्रिया काफी हद तक शांतिपूर्ण रही. उन्होंने कहा कि साहा का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. विपक्षी कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर धांधली किये जाने का आरोप लगाते हुए अगरतला निर्वाचन क्षेत्र के चार बूथ पर पुनर्मतदान की मांग की, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उपचुनाव के नाम पर ‘लोकतंत्र की हत्या की गई.’

संगरूर लोकसभा सीट पर 37 प्रतिशत मतदान 

पंजाब में संगरूर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में करीब 37 प्रतिशत मतदान हुआ. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक ट्वीट में निर्वाचन आयोग से मतदान का समय शाम सात बजे तक बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि धान की बुवाई के मौसम के कारण कई लोग अब भी खेतों में काम कर रहे हैं. राज्य के मुख्य सचिव ने भी मतदान का समय बढ़ाने की मांग की. हालांकि, आयोग ने ऐसी मांग करने के लिए अधिकारियों की खिंचाई की.

दिल्‍ली में 43 प्रतिशत हुई वोटिंग, आप और भाजपा के बीच रही टक्‍कर 

दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 43 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस सीट पर हुए उपचुनाव को मोटे तौर पर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है. आंध्र प्रदेश में आत्माकुरु विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में करीब 67 फीसदी ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार मीना ने कहा, ‘कुछ मामूली घटनाओं को छोड़कर मतदान के दौरान हिंसा की कोई घटना नहीं हुई, कोई गंभीर शिकायत नहीं आयी और कोई खलल नहीं पड़ा.’ झारखंड में रांची जिले के मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में 56.03 फीसदी मतदान होने की खबर थी.

Tags: By election, Delhi, Tripura



Source link

Enable Notifications OK No thanks