Cannes 2022 में होगी 6 भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग, इंडियन सेलेब्स के लिए रेड कार्पेट पर दुनिया की नजरें


कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) का 75वां साल चल रहा है. पैलेस में रेड कार्पेट, क्रोसेट में स्टार्स और मच अवेटेड लुक्स, ब्यूटीज और फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसकी शुरुआत हो चुकी है और दुनियाभर के सेलेब्स और उनके फैंस-फॉलोवर्स की निगाहें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 पर टिकी हैं. लेकिन पूरी दुनिया की निगाहें भारतीय सेलेब्स और फिल्मों पर टिकी हैं. भारत को ‘काउंट ऑफ ऑनर’ दिया गया है. दीपिका पादुकोण रेड कार्पेट पर साड़ी में अपनी पहली झलक दिखा चुकी हैं.

कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस साल 6 भारतीय फिल्में दिखाई जाएंगी. इनमें आर माधवन (R Madhavan Rocketry The Nambi Effect) की ‘रॉकेटरी द नांबी इफेक्ट’, निखिल महाजन की ‘गोदावरी’, अचल मिश्रा की ‘धुइन’, शंकर श्रीकुमार की ‘अल्फा बीटा गामा’, बिस्वजीत बोरा की ‘बूम्बा राइड’, जयराज की ‘ट्री फुल ऑफ पैरेट्स’ शामिल हैं. दीपिका पादुकोण को कान्स फिल्म फेस्टिवल की टॉप जूरी ड्यूटी मिली है.

डॉक्यूमेंट्री और सत्यजीत रे की फिल्म की स्क्रीनिंग

सौनक सेन की शानदार डॉक्यूमेंट्री ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ (All That Breaths Documentry) भी कान्स के स्पेशल स्क्रीनिंग सेक्शन में है. डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर इस साल की शुरुआत में सनडांस में हुआ था. जी अरविंदन की ‘थंपू’ का भी कान्स में स्क्रीनिंग होगी. यह एक क्लासिक फिल्म है, जिसे कान्स सिलेक्टर्स ने पिछले 15 साल में बेस्ट फिल्म कहा है. इसके अलावा साल 1970 में आई सत्यजीत रे की ‘प्रतिद्वंदी’ की अन्य कैटेगरी में स्क्रीनिंग की जाएगी.

Cannes 2022 में दीपिका पादुकोण ने रेड कार्पेट पर शिमरी साड़ी में लगाया देसी तड़का, मुस्कान ने लूट ली महफिल

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज का कान्स में डेब्यू

बॉलीवुड एक्ट्रेस (Actress Debut In Cannes 2022) उर्वशी रौतेला, पूजा हेगड़े और तमन्ना भाटिया ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पर पहली बार अपना जलवा बिखेरा. उर्वशी ने सफेद रंग के वन-शोल्डर गाउन में रेड कार्पेट पर वॉक किया. तमन्ना ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में दिखीं.

Tags: Bollywood, Deepika padukone, Festival De Cannes, India, Satyajit Ray

image Source

Enable Notifications OK No thanks