IPL 2022: डिकॉक और राहुल ने 20 ओवर तक कोलकाता को धोया, तोड़ डाले आईपीएल के कई बड़े रिकॉर्ड


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: रोहित राज
Updated Wed, 18 May 2022 10:02 PM IST

सार

आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी टीम के 20 ओवर में एक भी विकेट नहीं गिरे। डिकॉक ने 70 गेंदों में 10 चौके और 10 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा। राहुल ने 51 गेंदों की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 133.33 का रहा।

ख़बर सुनें

लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने बुधवार (18 मई) को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को बुरी तरह धो दिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की। डिकॉक शतक तो राहुल अर्धशतक लगाकर नाबाद रहे। डिकॉक 140 और राहुल 68 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान दोनों ने मिलकर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े।

आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी टीम के 20 ओवर में एक भी विकेट नहीं गिरे। डिकॉक ने 70 गेंदों में 10 चौके और 10 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा। राहुल ने 51 गेंदों की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 133.33 का रहा। आईपीएल इतिहास में पहले विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है। आखिरी पांच ओवरों में दोनों ने मिलकर 71 रन बनाए।
टी20 में ओपनिंग विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी
टी20 क्रिकेट में ओपनिंग विकेट के लिए यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। पहले स्थान पर जिब्राल्टर के बालाजी पाई और लुईस ब्रूस हैं। दोनों ने मिलकर बुल्गारिया के खिलाफ माल्टा की राजधानी मार्सा में 13 मई 2022 को टी20 इंटरनेशनल मैच में नाबाद 213 रनों की साझेदारी की थी।

गेल और मैकुलम से पीछे रह गए डिकॉक
डिकॉक द्वारा खेली 140 रन की पारी किसी बल्लेबाज का आईपीएल इतिहास में तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इस मामले में क्रिस गेल शीर्ष पर हैं। गेल ने बेंगलुरु में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 2013 में नाबाद 175 रन बनाए थे। उनके बाद ब्रैंडन मैकुलम दूसरे स्थान पर हैं। 2008 में मैकुलम ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ बेंगलुरु में नाबाद 158 रन ठोके थे।
आईपीएल में एक बल्लेबाज का उच्चतम स्कोर

खिलाड़ी टीम खिलाफ साल जगह रन
क्रिस गेल आरसीबी पुणे वॉरियर्स इंडिया 2013 बेंगलुरु 175*
ब्रैंडन मैकुलम कोलकाता आरसीबी 2008 बेंगलुरु 158*
क्विंटन डिकॉक लखनऊ कोलकाता 2022 डीवाई पाटिल, मुंबई 140*
एबी डिविलियर्स आरसीबी मुंबई 2015 वानखेड़े, मुंबई 2015
केएल राहुल पंजाब आरसीबी 2020 दुबई 132*

आईपीएल में किसी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी
राहुल और डिकॉक ने आईपीएल में किसी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस मामले में शीर्ष दो में कोहली और डिविलियर्स की जोड़ी है। दोनों ने 2016 में बेंगलुरु में गुजरात लायंस के खिलाफ आरसीबी की ओर से 229 रन जोड़े थे। इससे पहले 2015 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 215 रन जोड़े थे।

विस्तार

लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने बुधवार (18 मई) को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को बुरी तरह धो दिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की। डिकॉक शतक तो राहुल अर्धशतक लगाकर नाबाद रहे। डिकॉक 140 और राहुल 68 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान दोनों ने मिलकर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े।

आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी टीम के 20 ओवर में एक भी विकेट नहीं गिरे। डिकॉक ने 70 गेंदों में 10 चौके और 10 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा। राहुल ने 51 गेंदों की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 133.33 का रहा। आईपीएल इतिहास में पहले विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है। आखिरी पांच ओवरों में दोनों ने मिलकर 71 रन बनाए।



Source link

Enable Notifications OK No thanks