रविचंद्रन अश्विन को कप्तान रोहित शर्मा ने बताया ‘ऑल टाइम ग्रेट’ क्रिकेटर


नई दिल्ली. सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने रविवार को महान ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) के टेस्ट विकेटों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. अश्विन अब टेस्ट फॉर्मेट में देश के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. उनके नाम इस लंबे फॉर्मेट में कुल 436 विकेट हो गए हैं. उनकी काबिलियत की तारीफ टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान और अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी करते हैं. रोहित ने अश्विन को सर्वकालिक महान यानी ‘ऑलटाइम ग्रेट’ गेंदबाज बताया है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की समय के साथ बेहतर होने की काबिलियत से काफी हैरान हैं. अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट (IND vs SL 1st Test) में 96 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. भारत ने इस मैच को तीसरे ही दिन पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. इस जीत के साथ मेजबान टीम ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है.

इसे भी देखें, अश्विन ने भी नहीं सोचा था कि महान कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे

रोहित से जब अश्विन की महज 85 टेस्ट में हासिल की गई उपलब्धि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इस उपलब्धि को हासिल करना उनके क्रिकेट करियर में बड़ी चीज है. जब आप टेस्ट क्रिकेट खेलने की चाहत के साथ बड़े होते हो तो आप इन चीजों के बारे में सपना नहीं देखते, इसलिए इसे हासिल करना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है. मैं लंबे समय से अश्विन को खेलते हुए देख रहा हूं और जब भी मैं उन्हें देखता हूं, वह बेहतर से बेहतर होते ही दिखते हैं.’

कप्तान ने आगे कहा, ‘अश्विन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें हमेशा अपनी काबिलियत पर भरोसा रहता है.’ अश्विन विश्व क्रिकेट रैंकिंग में शीर्ष 10 में 9वें नंबर पर काबिज हैं और रोहित की नजर में वह सर्वकालिक महान गेंदबाज हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरी नजर में वह सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं. वह इतने वर्षों से खेल रहे हैं और देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इतनी बार मैचों में जीत दिलाने वाला प्रदर्शन, इसलिए वह मेरे लिए सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं. लोगों के अलग-अलग विचार हो सकते हैं लेकिन जहां से मैं देखता हूं, वह मेरे लिए वैसे ही हैं.’

Tags: Cricket news, Kapil dev, R ashwin, Ravichandran ashwin, Rohit sharma

image Source

Enable Notifications OK No thanks