सीबीएसई 10वीं और 12वीं की रीवैल्यूऐशन प्रक्रिया कल से शुरू,ऐसे करें आवेदन


Jobs

oi-Foziya Khan

|

Google Oneindia News

नई दिल्ली,25 जुलाई: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 22 जुलाई 2022 को जारी कर दिया था। परिणामों को DigiLocker और cbseresults.nic.in की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। टर्म 1 और टर्म 2 दोनो के परिणाम एक ही मार्कशीट में मिल जाएंगे। जो छात्र अपने 10वी और 12वी के परिणामों से खुश नहीं वे रीवैल्यूऐशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। रीवैल्यूऐशन की विंडो कल यानी 26 जुलाईस 2022 को खुलेगी । जिसके बाद छात्र रीवैल्यूऐशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

cbse

रीवैल्यूऐशन प्रक्रिया में ये होता है

स्टेप 1.अंकों का वेरीफिकेशन होता है।
स्टेप 2.अंसरशीट की फोटोकॉपी दिखाई जाती है।
स्टेप 3.अंसर का रीवैल्यूऐशन होता है।

रीवैल्यूऐशन प्रक्रिया के लिए आवेदन कैसे करें

स्टेप 1.अंकों के वेरीफिकेशन के लिए आवेदन करें

इसके तहत,बोर्ड अंसरशीट की जांच करवाता है जिसमे ये देखा जाता है कि कोई प्रशन बिना चेक किये तो नहीम रह गया। किसी प्रशन के अंक जोड़ने तो नहीं रह गए आदी।

इस प्रक्रिया के बाद बोर्ड छात्रों को सुचित करता है और अपनी अंसरशीट की फोटोकॉपी करने का अवसर देता है।

वेरीफिकेशन रिजल्ट निकल जाने के बाद,छात्र यह तय कर सकते हैं कि वे रीवैल्यूऐशन के दूसरे स्टेप में जाना चाहते हैं या नहीं।

छात्र केवल उसी विषय की अंसरशीट की फोटोपी के लिए के अनुरोध कर सकते हैं जिसके लिए आवेदन किया था।

जिन छात्रो ने स्टेप 1 पुरा नहीं किया वे स्टेप 2 पर नहीं जा सकते हैं।

NEET-PG 2022 counselling: 1 सितंबर से शुरु होगी नीट पीजी की काउंसलिंग, जानें पूरी प्रक्रियाNEET-PG 2022 counselling: 1 सितंबर से शुरु होगी नीट पीजी की काउंसलिंग, जानें पूरी प्रक्रिया

स्टेप 2 के बाद- बोर्ड ऑनलाइन अंसरशीच की फोटोकॉपी जारी कर देगा।

इसके बाद छात्र अपनी अंसरशीट देखने के बाद अपने सही उत्तर या जो भी सही करवाना हो उसके लिए छात्र बोर्ड से रीवैल्यूऐशन की मांग कर सकते हैं।

याद रखें छात्रों को प्रश्नों के रीवैल्यूऐशन के लिए आवेदन करना होता है ना कि पूरे पेपर के लिए। केवल रीवैल्यूऐशन के लिए पूछे गए प्रश्नों का रीवैल्यूऐशन किया जाएगा। इसके लिए भुगतान भी करना पड़ता है। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि रीवैल्यूऐशन के लिए आवेदन करने से पहले मूल्यांकन मानदंडों को जान लें की कैसे अंक दिए जाते हैं,उसके बाद ही कोई कदम उठाएं।

  • CBSE 12वीं का रिजल्ट 2022 : MP टॉप 10 से बाहर, सीएम शिवराज ने छात्रों के लिए कही बड़ी बात
  • CBSE Class 10th Result 2022: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, ऐसे चेक करें परिणाम
  • कौन हैं तान्या सिंह, जिन्होंने CBSE बोर्ड की 12वीं में हासिल किए 500 में से 500 नंबर, देखिए पूरी मार्कशीट
  • CBSE 12th Result Declared:सीबीएसई 12वीं के नतीजे हुए घोषित, 92.71% पास हुए छात्र, इस डायरेक्ट लिंक पर करें चेक
  • CBSE 10th,12th Result 2022:इस दिन होंगे 10 वीं,12 वीं के रिजल्ट जारी,जानें कैसे करें डाउनलोड
  • CBSE 10th Result 2022: आज जारी हो सकता है सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
  • सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में इस बार परीक्षा के समय और सिलेबस में हुआ है बदलाव, जानिए क्या है अपडेट
  • CBSE बोर्ड अगले साल से बदलेगा परीक्षा पैटर्न, जानें क्‍या होगा बदलाव
  • दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच CBSE ने बदले बोर्ड परीक्षाओं के सेंटर, 29 अप्रैल से शुरू हैं एग्जाम
  • CBSE 12th Term 1 Result 2021: सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम जारी, ऐसे मिलेगी मार्कशीट
  • CBSE 10th Term 1 Result: मिलिए क्लासमेट आयुषि और सचिता से, जिन्होंने 100% अंकों के साथ किया टॉप
  • CBSE 10th Term 1 Result: सीबीएसई 10वीं टर्म-1 का रिजल्ट हुआ जारी, स्कोर कार्ड के लिए फॉलों करें ये स्टेप

English summary

CBSE 10th and 12th revaluation process starts from tomorrow, apply like this

Story first published: Monday, July 25, 2022, 12:48 [IST]

Source link

Enable Notifications OK No thanks