Companies Results: पीवीआर को जून तिमाही में ₹53 करोड़ का नेट प्रॉफिट, जानिए और कंपनियों के नतीजे


हाइलाइट्स

आईडीबीआई बैंक को जून तिमाही में 756 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट
पीवीआर ने जून तिमाही में 53.38 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया
हिंदुस्तान जिंक का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 55.9% बढ़कर 3,092 करोड़ रुपये पर

नई दिल्ली. कई कंपनियों ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए. इन कंपनियों में पीवीआर लिमिटेड (PVR), आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank), हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zinc Limited) आदि शामिल रहे.

पीवीआर ने जून तिमाही में 53.38 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया

मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर लि. ने चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त तिमाही में 53.38 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 219.44 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 981.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में सिर्फ 59.39 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें- TCS Q1 Results: टीसीएस का मुनाफा 5% बढ़कर ₹9,478 करोड़ रहा, ₹8 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

आईडीबीआई बैंक को जून तिमाही में 756 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट

आईडीबीआई बैंक का एकल आधार पर नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 756 करोड़ रुपये पर पंहुच गया. फंसे हुए कर्ज (NPA) में कमी आने से बैंक का लाभ बढ़ा है. एलआईसी द्वारा नियंत्रित प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने गुरुवार को बताया कि फंसे हुए कर्ज में कमी आने से उसका लाभ बढ़ा है. आईडीबीआई बैंक ने 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 603.30 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक की कुल आय हालांकि घटकर 5,780.99 करोड़ रुपये रह गई. एक साल पहले की समान तिमाही में यह 6,554.95 करोड़ रुपये थी.

हिंदुस्तान जिंक का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 55.9% बढ़कर 3,092 करोड़ रुपये पर

वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून की पहली तिमाही में 55.9 फीसदी बढ़कर 3,092 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. धातुओं के दाम बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,983 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था.

Tags: IDBI Bank

image Source

Enable Notifications OK No thanks