कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर कसा तंज: इस्राइल से पूछने का सही समय, क्या उनके पास पेगासस स्पाइवेयर का कोई एडवांस वर्जन है?


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 30 Jan 2022 12:57 PM IST

सार

पी चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अगर हमें 2024 के चुनावों से पहले और अधिक परिष्कृत स्पाइवेयर मिलते हैं, तो हम उन्हें 4 बिलियन डॉलर भी दे सकते हैं। उनका यह ट्वीट मीडिया में पेगासस स्पाईवेयर पर रिपोर्ट समाने आने के बाद आया है। 

ख़बर सुनें

इस्राइल के साथ भारत के राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने और पेगासस स्पाईवेयर मामला एक बार फिर गर्म होने के बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। पीएम मोदी के संदेश पर तंज कसते हुए पी चिदंबरम ने ट्वीट किया कि “इस्राइल से पूछने का यह सबसे अच्छा समय है कि क्या उनके पास पेगासस स्पाइवेयर का कोई एडवांस वर्जन है।”

चिदंबरम ने इसको लेकर दो ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा है कि-

दरअसल, पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध के तीस साल पूरे होने पर कहा था कि इस संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए नए लक्ष्य निर्धारित करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के बाद आई चिदंबरम की टिप्पणी
कांग्रेस नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की यह टिप्पणी न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट सामने आने के एक दिन बाद आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्राइल स्पाइवेयर पेगासस और एक मिसाइल प्रणाली,  2017 में भारत और इस्राइल के बीच हुए दो बिलियन डॉलर के सौदे के केंद्र बिंदु थे। 

कांग्रेस ने लगाए हैं कई आरोप 
रिपोर्ट सामने आने व रक्षा सौदे के रूप में इस्राइल से पेगासस स्पाइवेयर खरीद पर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने यह सौदा कर संसद, सुप्रीम कोर्ट और लोकतंत्र को धोखा दिया है। यह राजद्रोह का मामला है। कांग्रेस इस मुद्दे को बजट सत्र के दौरान भी उठा सकती है। 

पेगासस की भेंट चढ़ गया था मानसूस सत्र 
इससे पहले संसद का मानसून सत्र भी पेगासस स्पाईवेयर की भेंट चढ़ गया था। विपक्ष की ओर से इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा किया गया था, जिस कारण मानसून सत्र को स्थगित तक करना पड़ गया था। 

क्या कहती है रिपोर्ट?
न्यूयॉर्क टाइम्स में ‘द बैटल फॉर द वर्ल्ड्स मोस्ट पावरफुल साइबरवेपन’ शीर्षक से छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्राइली स्पाइवेयर पेगासस और एक मिसाइल सिस्टम 2017 में भारत और इस्राइल के बीच दो बिलियन डॉलर के रक्षा सौदे का हिस्सा थे, जो बहुत ही खुफिया तरीके से किया गया था। इस रिपोर्ट में जुलाई,  2017 में प्रधानमंत्री मोदी की इस्राइल यात्रा का भी उल्लेख किया गया है।

विस्तार

इस्राइल के साथ भारत के राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने और पेगासस स्पाईवेयर मामला एक बार फिर गर्म होने के बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। पीएम मोदी के संदेश पर तंज कसते हुए पी चिदंबरम ने ट्वीट किया कि “इस्राइल से पूछने का यह सबसे अच्छा समय है कि क्या उनके पास पेगासस स्पाइवेयर का कोई एडवांस वर्जन है।”

चिदंबरम ने इसको लेकर दो ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा है कि-

“पीएम ने कहा कि भारत-इस्राइल संबंधों में नए लक्ष्य निर्धारित करने का यह सबसे अच्छा समय है। बेशक, यह इस्राइल से पूछने का सबसे अच्छा समय है कि क्या उनके पास पेगासस स्पाइवेयर का कोई उन्नत संस्करण है। आखिरी डील 2 बिलियन डॉलर में हुई थी। भारत इस बार बेहतर कर सकता है। अगर हमें 2024 के चुनावों से पहले और अधिक परिष्कृत स्पाइवेयर मिलते हैं, तो हम उन्हें 4 बिलियन डॉलर भी दे सकते हैं।”

दरअसल, पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध के तीस साल पूरे होने पर कहा था कि इस संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए नए लक्ष्य निर्धारित करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के बाद आई चिदंबरम की टिप्पणी

कांग्रेस नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की यह टिप्पणी न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट सामने आने के एक दिन बाद आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्राइल स्पाइवेयर पेगासस और एक मिसाइल प्रणाली,  2017 में भारत और इस्राइल के बीच हुए दो बिलियन डॉलर के सौदे के केंद्र बिंदु थे। 

कांग्रेस ने लगाए हैं कई आरोप 

रिपोर्ट सामने आने व रक्षा सौदे के रूप में इस्राइल से पेगासस स्पाइवेयर खरीद पर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने यह सौदा कर संसद, सुप्रीम कोर्ट और लोकतंत्र को धोखा दिया है। यह राजद्रोह का मामला है। कांग्रेस इस मुद्दे को बजट सत्र के दौरान भी उठा सकती है। 

पेगासस की भेंट चढ़ गया था मानसूस सत्र 

इससे पहले संसद का मानसून सत्र भी पेगासस स्पाईवेयर की भेंट चढ़ गया था। विपक्ष की ओर से इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा किया गया था, जिस कारण मानसून सत्र को स्थगित तक करना पड़ गया था। 

क्या कहती है रिपोर्ट?

न्यूयॉर्क टाइम्स में ‘द बैटल फॉर द वर्ल्ड्स मोस्ट पावरफुल साइबरवेपन’ शीर्षक से छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्राइली स्पाइवेयर पेगासस और एक मिसाइल सिस्टम 2017 में भारत और इस्राइल के बीच दो बिलियन डॉलर के रक्षा सौदे का हिस्सा थे, जो बहुत ही खुफिया तरीके से किया गया था। इस रिपोर्ट में जुलाई,  2017 में प्रधानमंत्री मोदी की इस्राइल यात्रा का भी उल्लेख किया गया है।

image Source

Enable Notifications OK No thanks