Corona Update: 15-18 आयु वर्ग के 1.5 करोड़ से अधिक किशोरों कोरोना वैक्सीन लगी, जानें देश-दुनिया में कोरोना का हाल


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Mon, 14 Feb 2022 09:19 PM IST

सार

पश्चिम बंगाल ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध वापस लेने का फैसला किया है। यह आदेश मंगलवार से प्रभावी होगा। वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 586 नए मामले आए हैं।

ख़बर सुनें

देश में कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 1.5 करोड़ से अधिक किशोरों का कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है। मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि युवा भारत पूरे जोश से इस महामारी का मुकाबला कर रहा है। 15 से 18 साल तक के डेढ़ करोड़ से अधिक किशोरों को अब कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक इस आयु वर्ग के 70 फीसदी से अधिक लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लग गई है। जानकारी के अनुसार, 2021-22 में 15 से 18 साल तक के आयुवर्ग के लाभार्थियों की अनुमानित आबादी 7.4 करोड़ हैं। देशभर में तीन जनवरी 2022 से 15 से 18 साल के आयुवर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरू हुआ था।

बंगाल में पाबंदियों में छूट
पश्चिम बंगाल ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध वापस लेने का फैसला किया है। यह आदेश मंगलवार से प्रभावी होगा। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को या तो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए या फिर उड़ान के 72 घंटों के भीतर उनकी आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई हुई होनी चाहिए। वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने 16 फरवरी से सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा।

केरल में कोरोना के 8989 नए मामले, 178 की मौत
केरल में सोमवार को कोरोना के 8,989 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,16,372 हो गई है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 178 लोगों की मौत भी हुई। राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 62,377 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 24,757 और लोग ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 62,08,837 हो गई है।

दिल्ली में कोरोना के 586 नए मामले आए, चार मरीजों की मौत
दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 586 नए मामले आए। इस दौरान चार मरीजों की जान गई है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर में भी मामूली कमी आई है और अब यह 1.37 प्रतिशत रह गई है। इसी के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,51,906 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या 26,076 हो गई है।

कोरोना के बीच वार्डों के परिसीमन पर हाई कोर्ट का अहम आदेश
बंबई हाई कोर्ट ने सोमवार को कहा कि कोरोना महामारी को एक विशेष परिस्थिति मानकर निकाय वार्डों के परिसीमन को लेकर अधिसूचना जारी करने के लिए छह महीने की अनिवार्य अवधि में रियायत दी जा सकती है। न्यायमूर्ति अमजद सैयद और न्यायमूर्ति अभय आहूजा की खंडपीठ ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त आईएस चहल द्वारा एक फरवरी को जारी उस अधिसूचना को चुनौती वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मौखिक रूप से यह टिप्पणी की। इसमें आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए 236 चुनावी वार्डों के परिसीमन या परिवर्तन का प्रस्ताव दिया गया था। अधिसूचना में संबंधित प्रस्ताव पर सुझाव और आपत्तियां भी मांगी गई थीं।

विस्तार

देश में कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 1.5 करोड़ से अधिक किशोरों का कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है। मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि युवा भारत पूरे जोश से इस महामारी का मुकाबला कर रहा है। 15 से 18 साल तक के डेढ़ करोड़ से अधिक किशोरों को अब कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक इस आयु वर्ग के 70 फीसदी से अधिक लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लग गई है। जानकारी के अनुसार, 2021-22 में 15 से 18 साल तक के आयुवर्ग के लाभार्थियों की अनुमानित आबादी 7.4 करोड़ हैं। देशभर में तीन जनवरी 2022 से 15 से 18 साल के आयुवर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरू हुआ था।

बंगाल में पाबंदियों में छूट

पश्चिम बंगाल ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध वापस लेने का फैसला किया है। यह आदेश मंगलवार से प्रभावी होगा। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को या तो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए या फिर उड़ान के 72 घंटों के भीतर उनकी आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई हुई होनी चाहिए। वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने 16 फरवरी से सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा।

केरल में कोरोना के 8989 नए मामले, 178 की मौत

केरल में सोमवार को कोरोना के 8,989 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,16,372 हो गई है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 178 लोगों की मौत भी हुई। राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 62,377 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 24,757 और लोग ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 62,08,837 हो गई है।

दिल्ली में कोरोना के 586 नए मामले आए, चार मरीजों की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 586 नए मामले आए। इस दौरान चार मरीजों की जान गई है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर में भी मामूली कमी आई है और अब यह 1.37 प्रतिशत रह गई है। इसी के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,51,906 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या 26,076 हो गई है।

कोरोना के बीच वार्डों के परिसीमन पर हाई कोर्ट का अहम आदेश

बंबई हाई कोर्ट ने सोमवार को कहा कि कोरोना महामारी को एक विशेष परिस्थिति मानकर निकाय वार्डों के परिसीमन को लेकर अधिसूचना जारी करने के लिए छह महीने की अनिवार्य अवधि में रियायत दी जा सकती है। न्यायमूर्ति अमजद सैयद और न्यायमूर्ति अभय आहूजा की खंडपीठ ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त आईएस चहल द्वारा एक फरवरी को जारी उस अधिसूचना को चुनौती वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मौखिक रूप से यह टिप्पणी की। इसमें आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए 236 चुनावी वार्डों के परिसीमन या परिवर्तन का प्रस्ताव दिया गया था। अधिसूचना में संबंधित प्रस्ताव पर सुझाव और आपत्तियां भी मांगी गई थीं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks