मुंबई में कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार, बुधवार को 5 महीने में सबसे ज्यादा नए केस


नई दिल्ली. मुंबई में कोरोना ने एक बार फिर से कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. मुंबई नगरपालिका के अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण के कुल 2293 नए मामले सामने आए हैं. यह पिछले 5 महीने में सबसे ज्यादा है. यह संख्या 23 जनवरी के बाद मुंबई में सबसे ज्यादा है. बीएमसी के आंकड़ों के मुताबिक अब तक मुंबई में कोरोना के 10.85 लाख मामले आ चुके हैं. इनमें से से 19576 कोरोनो मरीजों की मौत भी हो चुकी है. पूरे देश में कोरोना के 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इनमें महाराष्ट्र और केरल से आधे संक्रमण के मरीज हैं.

करीब 5 महीने बाद वाणिज्यिक शहर मुंबई में कोरोना के दो हजार से ज्यादा केस पाए गए हैं. इससे पहले 23 जनवरी को मुंबई में 2550 नए केस आए थे और उस दिन 13 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई थी. मंगलवार को मुंबई में 1724 कोविड-19 के केस आए थे और इससे 2 लोगों की मौत भी हुई थी.

महाराष्ट्र में 4024 नए केस

अगर पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 4024 नए केसेज सामने आए हैं. यानी पूरे राज्य में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है. वहीं बीए.5 वेरिएंट के पुणे में पाए जाने से चिंता और बढ़ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में बीए.5 वेरिएंट के 4 मरीजों की अब तक पहचान की जा चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना से होने वाली मौत की दर भी 1.86 प्रतिशत हो गई है. हालांकि रिकवरी दर 97.9 फीसदी है. वहीं राज्य में अब तक 77 लाख 52 हजार व्यक्ति कोरोना से ठीक भी हुए हैं. राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 19,261 हो चुकी है.

देश में कोरोना का हाल
बुधवार को देश में कोविड-19 के 8,822 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,45,517 हो गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 53,637 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,792 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, रोजाना संक्रमण दर 2 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.35 प्रतिशत पहुंच गई है.

Tags: Corona, Corona news, Corona vaccine, COVID 19



Source link

Enable Notifications OK No thanks