आदित्य चोपड़ा की हिंदी बर्दाश्त नहीं कर पाते थे करण जौहर, कहा था- बहुत डाउनमार्केट लगती है


करण जौहर और आदित्य चोपड़ा बॉलीवुड के टॉप फिल्ममेकर्स ही नहीं हैं, बल्कि उनके बीच एक फैमिली कनेक्शन भी है। करण जौहर की मां हीरू जौहर, आदित्य चोपड़ा के पिता यश चोपड़ा की बहन हैं। इस नाते करण जौहर और आदित्य चोपड़ा कजन्स हैं। करण जौहर ने आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से ही फिल्मों में शुरुआत की थी। इस फिल्म में वह असिस्टेंट डायरेक्टर थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि करण जौहर को आदित्य चोपड़ा की हिंदी से नफरत थी? आदित्य चोपड़ा जिस तरह से हिंदी बोलते थे, उसे करण जौहर बर्दाश्त नहीं कर पाते थे। करण जौहर ने इसका खुलासा अपनी किताब An Unsuitable Boy में किया था।

यह तब की बात है जब Karan Johar और Aditya Chopra बच्चे थे और स्कूल में पढ़ते थे। आदित्य चोपड़ा की ‘खराब हिंदी’ की वजह से तब करण जौहर उनके साथ हैंगआउट भी नहीं करते थे। करण जौहर इस बारे में मां हीरू से शिकायत करते थे। वह मां से कहते थे कि आदित्य खराब हिंदी बोलता है और वह प्लीज उन्हें स्कूल न भेजें।

करण जौहर को ‘डाउनमार्केट’ लगती थी आदित्य की हिंदी

2017 में आई किताब में करण जौहर ने लिखा है, ‘जब मैं बच्चा था तो स्टार किड्स की कंपनी में रहा। मैं ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन, जोया अख्तर और फरहान अख्तर को जानता था। मैं श्वेता और जोया के हमेशा करीब रहा। लेकिन लड़के काफी बिगड़ैल थे, खासकर अभिषेक बच्चन और फरहान। अभिषेक मुझसे चार साल छोटे हैं। मेरी उनके साथ कभी नहीं पटी। मुझे वो कभी पसंद नहीं आए। आदि (आदित्य चोपड़ा) और उनका गैंग हमेशा ही बहुत हिंदी बोलता था। यही मैं झेल नहीं पाता था।’

karan johar with aditya chopra

आदित्य चोपड़ा के साथ करण जौहर, फोटो: ETimes

Karan Johar: करण जौहर ने बॉलीवुड के खत्म होने की खबरों को बताया बकवास, फ्लॉप होती हिंदी फिल्मों पर कही ये बात
मम्मी से बोलते थे करण जौहर-मुझे उन बच्चों के घर मत भेजना
करण जौहर ने किताब में आगे लिखा है, ‘मैं घर वापस आकर मम्मी से कहथाा कि वो लोग सिर्फ हिंदी बोलते हैं। मुझे उनके घर मत भेजा करो। और मम्मी कहती थीं- वो सिर्फ हिंदी बोलते हैं, इससे तुम्हारा क्या मतलब है?’ तो मैं बोलता कि वो लोग बहुत फिल्मी बातें करते हैं। कहते हैं कि तूने क्रांति देखी है क्या? कितनी अच्छी फिल्म है। तो मुझे ये लगातार हिंदी में बात बहुत डाउनमार्केट और खराब लगती थी। मैंने मम्मी को बोल दिया था कि मैं इन बच्चों से बात नहीं करूंगा।’

karan johar in dilwale dulhania le jaayenge

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में शाहरुख खान के साथ करण जौहर, फोटो: Twitter@GetLocoNow

Karan Johar: करण जौहर पर भड़के नयनतारा के फैंस, ‘कॉफी विद करण 7’ में एक्ट्रेस पर किया था यह कमेंट

karan johar shah rukh khan

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में शाहरुख खान के साथ करण जौहर, फोटो: Twitter

करण जौहर ने आदित्य चोपड़ा को किया था असिस्ट
करण जौहर ने आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में सिर्फ असिस्ट ही नहीं किया था, बल्कि एक्टिंग भी की थी। इस फिल्म में वह शाहरुख खान के दोस्त रॉकी के रोल में नजर आए थे। करण जौहर ने एक्टिंग डेब्यू दूरदर्शन के टीवी शो ‘इंद्रधनुष’ से किया था। इसमें उर्मिला मातोंडकर भी थीं।

karan johar doordarshan show

‘इंद्रधनुष’ टीवी शो में करण जौहर, फोटो: Twitter

Koffee With Karan Season 7: करण जौहर ने खोले उस पार्टी के राज, जहां अनन्या के साथ दिखे थे आदित्य रॉय कपूर

करण जौहर ने 2001 में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता ने उनसे कहा था कि वह आदित्य चोपड़ा के साथ काम न करें। पिता ने कहा था कि आदित्य को असिस्ट करने के बजाय वह उनके पिता यश चोपड़ा को असिस्ट करें। तब करण ने पिता को जवाब दिया था कि उन्हें ऐसा लगता है कि आदित्य को असिस्ट करना चाहिए। इसलिए वह बस उन्हें एक साल दे दें। फिर आगे देखेंगे कि क्या करना है।

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की चर्चा

करण जौहर अब अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए वह छह साल बाद डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी और धर्मेंद्र जैसे स्टार्स नजर आएंगे।

image Source

Enable Notifications OK No thanks