ATM पर टूट पड़ी भीड़: शख्स ने डेबिट कार्ड से निकाले 500 रुपये, निकला पांच गुना कैश


बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Thu, 16 Jun 2022 02:00 PM IST

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र में एक शख्स अपना डेबिट कार्ड लेकर एटीएम पर पैसे निकालने के लिए पहुंचा। उसने 500 रुपये निकालने के लिए अपना कार्ड मशीन में डाला और प्रोसेस पूरा किया, तो एटीएम से पांच गुना कैश यानी 2500 रुपये बाहर निकले। वह हैरान रह गया और अपना अकाउंट बैलेंस चेक किया, लेकिन उसके खाते से सिर्फ 500 रुपये ही कटे थे। फिर क्या था जैसे ही यह बात सामने आई, इस एटीएम मशीन से पैसे निकालने वालों की होड़ लग गई। यह पूरा मामला नागपुर जिले का है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, उस व्यक्ति ने फिर से एटीएम से 500 रुपये निकाले, तो दोबारा भी 2500 रुपये ही निकले। यह बाकया बुधवार को नागपुर से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खापरखेड़ा कस्बे में मौजूद एक प्राइवेट बैंक के एटीएम का है। इस एटीएम से पांच गुना कैश निकलने की खबर बिल्कुल जंगल में आग की तरह फैली और देखते ही देखते इसके बाहर भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। इसके बाद इस बैंक के एक ग्राहक ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस थाने के अधिकारियों के अनुसार, मौके पर पहुंचकर एटीएम को बंद कराया गया और बैंक को इस बारे में जानकारी देते हुए भीड़ को तितर-बितर किया गया। 

रिपोर्ट के अनुसार, बैंक के अधिकारियों ने बताया कि किसी तरह की तकनीकी समस्या के कारण एटीएम से अतिरिक्त कैश निकल रहा था। अधिकारी ने बताया कि जो अतिरिक्त 500 रुपये के नोट निकल रहे थे, उनको गलती से एटीएम ट्रे में रखा गया था, ताकि 100 रुपये के नोट निकल सकें। इसमें कहा गया कि इस संबंध में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

विस्तार

महाराष्ट्र में एक शख्स अपना डेबिट कार्ड लेकर एटीएम पर पैसे निकालने के लिए पहुंचा। उसने 500 रुपये निकालने के लिए अपना कार्ड मशीन में डाला और प्रोसेस पूरा किया, तो एटीएम से पांच गुना कैश यानी 2500 रुपये बाहर निकले। वह हैरान रह गया और अपना अकाउंट बैलेंस चेक किया, लेकिन उसके खाते से सिर्फ 500 रुपये ही कटे थे। फिर क्या था जैसे ही यह बात सामने आई, इस एटीएम मशीन से पैसे निकालने वालों की होड़ लग गई। यह पूरा मामला नागपुर जिले का है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, उस व्यक्ति ने फिर से एटीएम से 500 रुपये निकाले, तो दोबारा भी 2500 रुपये ही निकले। यह बाकया बुधवार को नागपुर से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खापरखेड़ा कस्बे में मौजूद एक प्राइवेट बैंक के एटीएम का है। इस एटीएम से पांच गुना कैश निकलने की खबर बिल्कुल जंगल में आग की तरह फैली और देखते ही देखते इसके बाहर भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। इसके बाद इस बैंक के एक ग्राहक ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस थाने के अधिकारियों के अनुसार, मौके पर पहुंचकर एटीएम को बंद कराया गया और बैंक को इस बारे में जानकारी देते हुए भीड़ को तितर-बितर किया गया। 

रिपोर्ट के अनुसार, बैंक के अधिकारियों ने बताया कि किसी तरह की तकनीकी समस्या के कारण एटीएम से अतिरिक्त कैश निकल रहा था। अधिकारी ने बताया कि जो अतिरिक्त 500 रुपये के नोट निकल रहे थे, उनको गलती से एटीएम ट्रे में रखा गया था, ताकि 100 रुपये के नोट निकल सकें। इसमें कहा गया कि इस संबंध में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks