CUET Admit Card: सीयूईटी यूजी के लिए प्रवेश पत्र जारी, यहां पढ़ें डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया


ख़बर सुनें

CUET Admit Card: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानि NTA ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट/ CUET UG 2022 के लिए प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने का लिंक भी अब एजेंसी के पोर्टल पर एक्टिवेट है। जिन उम्मीदवारों ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in या nta.ac.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी परीक्षा केंद्रों के शहरों की सूची को भी जारी कर दिया था। 

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
सीयूईटी परीक्षा के प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीयन क्रमांक और जन्मतिथि जैसी जानकारी को आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज करना होगा। बता दें कि उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र पर उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय और परीक्षा से जुड़े अहम दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र परीक्षा के लिए एक अहम दस्तावेज है। इसे लेकर ही केंद्र पर आए। बिना इसके उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा। 

इन तारीखों को हो रही परीक्षा
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 15 जुलाई, 2022 से लेकर 20 अगस्त , 2022 तक किया जाना निर्धारित है। बता दें कि 17 कि नीट यूजी, 2022 का आयोजन 17 जुलाई को किया जाना है। इसके मद्देनजर फिजिक्स, केमेस्ट्री और बॉयोलॉजी से संबंधित परीक्षाओं को फेज II में लिया जाएगा। 

CUET Admit Card 2022: कैसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  cuet.samarth.ac.in या nta.ac.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे सीयूईटी यूजी 2022 के प्रवेश पत्र से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
  • अब आपका प्रवेश पत्र सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

विस्तार

CUET Admit Card: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानि NTA ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट/ CUET UG 2022 के लिए प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने का लिंक भी अब एजेंसी के पोर्टल पर एक्टिवेट है। जिन उम्मीदवारों ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in या nta.ac.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी परीक्षा केंद्रों के शहरों की सूची को भी जारी कर दिया था। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks