CUET Phase 2 Admit Card: 4 अगस्त से होगी फेज 2 परीक्षा,आज जारी हो सकता है एडमिट कार्ड, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) के फेज 2 के लिए आज एडमिट कार्ड (CUET Phase 2 Admit Card) जारी करेगी। जो भी उम्मीदवार फेज 2 की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे सीयूईटी की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। उम्मीदवार ध्यान दें कि फेज 2 की परीक्षा 4 अगस्त से कराई जाएगी। आशा है कि फेज 2 की परीक्षा में 8.6 लाख उम्मीदवारों के शामिल होंगे। फिजिक्स, बायोलॉजी और केमेस्ट्री के उम्मीदवार फेज 2 परीक्षा में शामिल होंगे।

CUET UG 2022 इन स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड

स्टेप 1- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2- फिर होमपेज पर ‘साइन इन’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3- साइन इन पर क्लिक करने के बाद ‘CUET UG 2022 एडमिट कार्ड’ लिंक पर जाएं।
स्टेप 4- उसके बाद अपनी आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- सबमिट करने के बाद CUET UG 2022 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 6- अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।

हॉल टिकट डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार यह देख लें कि सारी डिटेल्स ठीक प्रकार से लिखी हैं। यदि उम्मीदवार को एडमिट कार्ड में कोई भी गलती दिखाई देती है तो तुरंत एनटीए से संपर्क करें। फेज 1 की परीक्षा 20 जुलाई को संपन्न हुई थी जिसमें 76.48 फीसदी उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। एडमिट कार्ड (CUET Phase 2 Admit Card) डाउनलोड न कर पाने की स्थिति में उम्मीदवार 011-40759000 पर कांटेक्ट कर सकते हैं या [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।

Source link

Enable Notifications OK No thanks