CUET UG 2022: आज बंद हो जाएंगे सीयूईटी के रजिस्ट्रेशन और करेक्शन विंडो, ये रहा अप्लाई करने का तरीका


कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट के रजिस्ट्रेशन (CUET UG 2022) और एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज बंद हो जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है या जो अपने एप्लीकेशन में करेक्शन करने से चूक गए हैं वे सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर विजिट कर आज ही करेक्शन कर दें। रजिस्ट्रेशन और करेक्शन विंडो आज रात 11:50 बजे बंद हो जाएगी। उसके बाद उम्मीदवारों को मौका नहीं दिया जाएगा। नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से सीयूईटी के लिए आवेदन किया जा सकता है।

CUET UG 2022 के आवेदन के लिए इन स्टेप्स को अपनाएं

स्टेप 1- CUET UG 2022 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर ‘रजिस्टर’ लिंक पर क्लिक करें और डिटेल्स भरकर खुद को रजिस्टर करें।
स्टेप 3- सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आगे बढ़ें और एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
स्टेप 4- अब सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और CUET UG परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 5- एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट रख लें।

एनटीए ने कहा कि यह परीक्षा सेंट्रल यूनिवर्सिटी सिस्टम में एंट्री के लिए एकमात्र परीक्षा है इसी कारण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को एक आखिरी बार खोला गया है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द फॉर्म भर कर एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।

15 जुलाई से होगी परीक्षा
वर्तमान में 9.50 लाख से अधिक उम्मीदवार ने सीयूईटी यूजी (CUET UG) के लिए नामांकन कर दिया है। यह यूनिवर्सिटी परीक्षा जुलाई 15, 16, 19, 20 और साथ ही अगस्त 4, 5, 6, 7, 8 और 10 अगस्त को कंप्यूटर बेस्ट मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी। सीयूईटी यूजी परीक्षा देश के 554 शहरों और देश के बाहर 13 शहरों में आयोजित की जाएगी।

How to become Sub Inspector : सब इंस्पेक्टर के लिए फिजिकल टेस्ट में पास होना है जरूरी

Source link

Enable Notifications OK No thanks