DC vs KKR: वॉर्नर ने रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी, रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा


मुंबई. डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आईपीएल 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखा है. वे 6 मैच में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. गुरुवार रात को खेले गए एक मुकाबले में (DC vs KKR) दिल्ली कैपिटल्स के इस ओपनर बल्लेबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 42 रन बनाए. दिल्ली ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीता. मैच में केकेआर ने पहले खेलते हुए 146 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली ने लक्ष्य को 19 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया. दिल्ली की यह 8 मैचों में चौथी जीत है. वहीं केकेआर की यह 9 मैचों में छठी हार है. उसके लिए प्लेऑफ की राह भी मुश्किल हो गई है.

डेविड वॉर्नर आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं. वे टी20 लीग की 2 टीमों के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले ओवरऑल पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने केकेआर के अलावा पंजाब किंग्स के खिलाफ 1000 से अधिक रन बनाए हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा ने केकेआर और शिखर धवन ने सीएसके के खिलाफ ऐसा किया है. अन्य कोई बल्लेबाज एक टीम के खिलाफ एक हजार रन का आंकड़ा नहीं छू सका है.

पंजाब के खिलाफ औसत 53 का

डेविड वॉर्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 22 पारियों में 53 की औसत से 1005 रन बनाए हैं. 12 अर्धशतक लगाया है. 81 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 142 का है. 106 चौके और 37 छक्के लगाए हैं. वहीं केकेआर के खिलाफ उन्होंने 26 पारियों में 44 की औसत से 1018 रन बनाए हैं. 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 146 का रहा है. 100 चौके और 40 छक्के लगाए हैं. रोहित भी केकेआर के खिलाफ 1018 रन बना चुके हैं.

DC vs KKR: उमेश ने पहली गेंद पर पृथ्वी शॉ को भेजा पवेलियन, डाइव मारकर खुद पकड़ा हैरतअंगेज कैच

DC vs KKR: हार्दिक पंड्या को टक्कर देने वाला ऑलराउंडर फेल, आईपीएल में स्ट्राइक रेट 100 का भी नहीं

डेविड वॉर्नर के ओवरऑल आईपीएल के रिकॉर्ड को देखें तो वे 156 मैच में 42 की औसत से 5710 बना चुके हैं. 4 शतक और 53 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 141 का है. वे 500 से अधिक चौके और 200 से अधिक छक्के लगा चुके हैं. उनका ओवरऑल टी20 का रिकॉर्ड भी उम्दा है. वे 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. 8 शतक और 88 अर्धशतक लगाया है. यानी 96 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार खिताब भी जीता था.

Tags: David warner, Delhi Capitals, IPL, IPL 2022, Kolkata Knight Riders, Rohit sharma

image Source

Enable Notifications OK No thanks