दीपक हुडा ने फिर ठोकी फिफ्टी, युवा गेंदबाज भी रहे असरदार; टीम इंडिया जीती पहला T20


नई दिल्ली. दीपक हुडा का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 की सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले दीपक ने डर्बीशायर के खिलाफ वार्म-अप मैच में भी शानदार पारी खेली. उन्होंने 37 गेंद में 59 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने डर्बीशायर को 7 विकेट से हरा दिया. दीपक ने इससे पहले, आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में शतक ठोका था जबकि पहले मैच में 47 रन बनाए थे. उन्होंने वार्म-अप मैच में भी इसी फॉर्म को बरकरार रखा. इस मैच में भारत को 151 रन का टारगेट मिला था, जिसे टीम इंडिया ने 16.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. दीपक के अलावा संजू सैमसन (38) और सूर्यकुमार यादव (36) ने अहम पारियां खेली.

चोट के कारण आयरलैंड सीरीज में नहीं खेल पाए ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला वार्म अप मैच में भी खामोश रहा. वो 4 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हो गए. ऋतुराज चोट के कारण पहले टी20 में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाए थे और दूसरे टी20 में बाहर हो गए थे. भारत को टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड से टी20 सीरीज भी खेलनी है. लेकिन, ऋतुराज के खराब फॉर्म ने भारतीय खेमे की परेशानी बढ़ा दी है. वो आयरलैंड दौरे से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 की घरेलू सीरीज में भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने सीरीज में एक अर्धशतक लगाया था.

IND vs ENG: ‘अद्भुत…सुपरस्टार…पंत का पंच’, विकेटकीपर के शतक पर दिग्गजों ने बांधे तारीफों के पुल

ऋषभ पंत के शतक पर राहुल द्रविड़ बने ‘बाहुबली’, सेलिब्रेशन VIDEO हुआ वायरल

उमरान-अर्शदीप ने झटके 2-2 विकेट
इससे पहले, भारतीय कप्तान दिनेश कार्तिक ने डर्बीशायर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी की. खासतौर पर युवा गेंदबाजों उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा. इन दोनों ने 2-2 विकेट झटके. उमरान ने 4 ओवर में 31 रन दिए तो अर्शदीप ने इतने ही ओवर में 29 रन देकर डर्बीशायर के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. अक्षर पटेल और वेंकटेश अय्यर ने भी 1-1 विकेट हासिल किया. डर्बीशायर की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना सकी. जवाब में भारत ने 20 गेंद रहते ही मैच जीत लिया.

Tags: Arshdeep Singh, Deepak Hooda, Dinesh karthik, India Vs England, Umran Malik

image Source

Enable Notifications OK No thanks