Delhi MCD Election: आज होगी तीनों नगर निगमों के चुनाव की घोषणा, दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग दोपहर बाद करेगा कार्यक्रम का एलान


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Tue, 08 Mar 2022 02:23 AM IST

सार

निर्वाचन आयोग ने गत माह एलान किया था कि तीनों नगर निगमों के चुनाव अप्रैल माह में कराए जाएंगे। वह मंगलवार को चुनाव की तिथि एवं चुनाव का पूरा कार्यक्रम घोषित करेगा। 

ख़बर सुनें

दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग मंगलवार को तीनों नगर निगमों के चुनाव की तिथि की घोषणा करेगा। चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव मंगलवार को इसका पूरा ब्योरा देंगे। चुनाव की तिथि घोषित होते ही राजधानी में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।

निर्वाचन आयोग ने गत माह एलान किया था कि तीनों नगर निगमों के चुनाव अप्रैल माह में कराए जाएंगे। वह मंगलवार को चुनाव की तिथि एवं चुनाव का पूरा कार्यक्रम घोषित करेगा। बताया जा रहा है कि आयोग ने अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में रामनवमी के बाद चुनाव कराने का निर्णय लिया है और आयोग ने 10 से 20 अप्रैल के बीच चुनाव प्रक्रिया पूरी कराने का कार्यक्रम तय किया है। दरअसल 20 अप्रैल को चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव का कार्यकाल खत्म हो रहा है और उनका प्रयास है कि इससे पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाए।

वर्ष 2012 में अस्तित्व में आई तीनों नगर निगम में 272 वार्ड है। उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में 26-26 विधानसभा क्षेत्र के 104-104 वार्ड है, जबकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 16 विधानसभा क्षेत्र के 64 वार्ड है। तीनों नगर निगमों के दोनों चुनाव और उनके अस्तित्व में आने से पहले वर्ष 2007 में एकीकृत नगर निगम के अंतिम चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की थी। इस तरह वह लगातार तीन बार नगर निगम चुनाव जीत चुकी है।

तीनों नगर निगमों के पिछले चुनाव में आप लगा था झटका
तीनों नगर निगमों के पिछले चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत वर्ष 2012 की अपेक्षा .66 प्रतिशत घटा था, वहीं आम आदमी पार्टी को गहरा झटका लगा था। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक 54.30 प्रतिशत मत लेकर 70 में से 67 सीटे जीतने वाली आप को तीनों नगर निगमों के चुनाव में मात्र 26.23 प्रतिशत वोट मिल पाए थे। इस प्रकार उसे मात्र दो वर्ष में ही 28.07 प्रतिशत मतदाताओं की नाराजगी झेलनी पड़ी थी। वर्ष 2012 के चुनावों में आम आदमी पार्टी नहीं थी। कांग्रेस को वर्ष 2012 के चुनावों में 30.54 प्रतिशत मत मिले थे और उसने 77 सीटें जीती थी। वहीं वर्ष 2017 के चुनावों में वह 21.09 प्रतिशत मत ही हासिल कर पाई थी।

वर्ष 2017 हुए तीनों नगर निगम का चुनाव परिणाम

दल उत्तरी दक्षिणी पूर्वी कुल
भाजपा 64 70 47 181
आप 21 16 12 49
कांग्रेस 16 12 03 31
बसपा 01 02 03
इनेलो 01 01
सपा 01 01
निर्दलीय 02 04 06

 

विस्तार

दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग मंगलवार को तीनों नगर निगमों के चुनाव की तिथि की घोषणा करेगा। चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव मंगलवार को इसका पूरा ब्योरा देंगे। चुनाव की तिथि घोषित होते ही राजधानी में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।

निर्वाचन आयोग ने गत माह एलान किया था कि तीनों नगर निगमों के चुनाव अप्रैल माह में कराए जाएंगे। वह मंगलवार को चुनाव की तिथि एवं चुनाव का पूरा कार्यक्रम घोषित करेगा। बताया जा रहा है कि आयोग ने अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में रामनवमी के बाद चुनाव कराने का निर्णय लिया है और आयोग ने 10 से 20 अप्रैल के बीच चुनाव प्रक्रिया पूरी कराने का कार्यक्रम तय किया है। दरअसल 20 अप्रैल को चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव का कार्यकाल खत्म हो रहा है और उनका प्रयास है कि इससे पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाए।

वर्ष 2012 में अस्तित्व में आई तीनों नगर निगम में 272 वार्ड है। उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में 26-26 विधानसभा क्षेत्र के 104-104 वार्ड है, जबकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 16 विधानसभा क्षेत्र के 64 वार्ड है। तीनों नगर निगमों के दोनों चुनाव और उनके अस्तित्व में आने से पहले वर्ष 2007 में एकीकृत नगर निगम के अंतिम चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की थी। इस तरह वह लगातार तीन बार नगर निगम चुनाव जीत चुकी है।

तीनों नगर निगमों के पिछले चुनाव में आप लगा था झटका

तीनों नगर निगमों के पिछले चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत वर्ष 2012 की अपेक्षा .66 प्रतिशत घटा था, वहीं आम आदमी पार्टी को गहरा झटका लगा था। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक 54.30 प्रतिशत मत लेकर 70 में से 67 सीटे जीतने वाली आप को तीनों नगर निगमों के चुनाव में मात्र 26.23 प्रतिशत वोट मिल पाए थे। इस प्रकार उसे मात्र दो वर्ष में ही 28.07 प्रतिशत मतदाताओं की नाराजगी झेलनी पड़ी थी। वर्ष 2012 के चुनावों में आम आदमी पार्टी नहीं थी। कांग्रेस को वर्ष 2012 के चुनावों में 30.54 प्रतिशत मत मिले थे और उसने 77 सीटें जीती थी। वहीं वर्ष 2017 के चुनावों में वह 21.09 प्रतिशत मत ही हासिल कर पाई थी।

वर्ष 2017 हुए तीनों नगर निगम का चुनाव परिणाम

दल उत्तरी दक्षिणी पूर्वी कुल
भाजपा 64 70 47 181
आप 21 16 12 49
कांग्रेस 16 12 03 31
बसपा 01 02 03
इनेलो 01 01
सपा 01 01
निर्दलीय 02 04 06

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks