12वीं पास युवाओं के लिए दिल्ली पुलिस में नौकरी का मौका, 835 पदों पर निकली भर्ती


अप्लाई करने की अंतिम तिथि 16 जून

अप्लाई
करने
की
अंतिम
तिथि
16
जून

कर्मचारी
चयन
आयोग(
SSC)
की
तरफ
से
दिल्ली
पुलिस
हेड
कांस्टेबल
भर्ती
से
जुड़ा
नोटिफिकेशन
जारी
किया
गया
है।
ऐसे
में
ऑनलाइन
आवेदन
करने
वाले
इच्छुक
उम्मीदवार
16
जून
की
अंतिम
तिथि
तक
अप्लाई
कर
सकते
हैं।
आवेदन
करने
के
लिए
उम्मीदवारों
को
आयोग
की
आधिकारिक
वेबसाइट
ssc.nic.in
पर
विजिट
करना
होगा
और
रजिस्ट्रेशन
पूरा
करने
के
बाद
अपना
ऑनलाइन
फॉर्म
जमा
करना
होगा।

पदों की संख्या

पदों
की
संख्या

नोटिफिकेशन
के
मुताबिक
कुल
835
पदों
के
लिए
भर्ती
निकाली
गई
है,
जिसमें
558
पुरुष
उम्मीदवारों
और
276
महिला
उम्मीदवारों
के
वैकेंसी
निकाली
गई
है।
पुरुषों
के
559
पदों
में
से
जनरल/यूआर
के
लिए
241,
ईडब्ल्यूएस
के
56,
ओबीसी
के
137,
एससी
के
65,
एसटी
के
60
पद
दिए
गए
हैं।
ऐसे
ही
महिला
के
कुल
276
पदों
में
से
जनरल/यूआर
के
119,
ईडब्ल्यूएस
के
28,
ओबीसी
के
67,
एससी
के
32
और
एसटी
के
30
पद
हैं।

योग्यता और आयु सीमा

योग्यता
और
आयु
सीमा

योग्यता
मानदंड
की
बात
करें
तो
उम्मीदवारों
को
किसी
भी
मान्यता
प्राप्त
बोर्ड
से
12वीं
पास
होना
जरूरी
है।
वहीं
आयु
सीमा
18
से
25
वर्ष
तक
के
बीच
होनी
चाहिए।
अभ्यर्थी
02-01-
1997
से
पहले
और
01-01-2004
के
बाद
जन्मा
नहीं
होना
चाहिए।
इसके
अलावा
अंग्रेजी
टाइपिंग
में
30
शब्द
प्रति
मिनट
और
हिन्दी
में
25
शब्द
प्रति
मिनट
की
स्पीड
भी
जरूरी
है।

ये भी पढ़ें-HAL Bharti 2022: 37 शिक्षक पदों के लिए मांगे आवेदन, 28 मई तक करना होगा आवेदनये
भी
पढ़ें-HAL
Bharti
2022:
37
शिक्षक
पदों
के
लिए
मांगे
आवेदन,
28
मई
तक
करना
होगा
आवेदन

सैलरी और चयन प्रक्रिया

सैलरी
और
चयन
प्रक्रिया

वहीं
उम्मीदवारों
को
पे
लेवल
4
के
अनुसार
सैलरी
दी
जाएगी,
जिसके
मुताबिक
सैलेरी
25,500
रुपए
से
81,100
तक
होगी।
वहीं
चयन
प्रक्रिया
की
बात
करे
तो
परीक्षा,
पीईटी,
पीएसटी
और
टाइपिंग
टेस्ट
के
जरिए
उम्मीदवारों
का
चयन
किया
जाएगा।
जिसके
तहत
कंप्यूटर
आधारित
वस्तुनिष्ठ
प्रकार
की
परीक्षा
100
अंकों
की
होगी।
फिर
फिजिकल
एंड्यूरेंस
और
मेजरमेंट
टेस्ट-
होगा।
इसके
बाद
कंप्यूटर
पर
टाइपिंग
टेस्ट
25
अंकों
की
होगी।
वहीं
दिल्ली
पुलिस
की
ओर
से
कंप्यूटर
(फॉर्मेटिंग)
टेस्ट
होगा।

Source link

Enable Notifications OK No thanks