दिल्ली: तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चार लोग घायल, एक किशोर की मौत


पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Sat, 19 Mar 2022 01:18 AM IST

सार

पुलिस के अनुसार हादसा टाटा नैक्सन कार से हुआ है। कार की गति इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही ऑटो के परखचे उड़ गए। साउथ ईस्ट दिल्ली की डीसीपी ईशा पांडेय ने बताया कि हादसा करने वाली कार के मालिक की तलाश की जा रही है। 

ख़बर सुनें

दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर पर शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार कार ने ऑटो समेत दो वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार की मौत हो गई और परिवार के तीन लोगों समेत चार घायल हो गए। 

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी सनलाइट कॉलोनी की पीसीआर को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो में सवार जनकजनार्दन (45), उनकी पत्नी गीता भट्ट, बेटे कार्तिक (18) और करन (13) के अलावा ड्राइवर वकार आलम को गंभीर हालत में एम्स पहुंचाया। अस्पताल में करन (13) को मृत घोषित कर दिया गया। गीता भट्ट की हालत गंभीर होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया है। अन्य लोगों का भी इलाज चल रहा है। 

पुलिस के अनुसार हादसा टाटा नैक्सन कार से हुआ है। कार की गति इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही ऑटो के परखचे उड़ गए। साउथ ईस्ट दिल्ली की डीसीपी ईशा पांडेय ने बताया कि हादसा करने वाली कार के मालिक की तलाश की जा रही है। कार पर दर्ज नंबर के आधार पर पुलिस टीम मालिक तक पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

विस्तार

दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर पर शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार कार ने ऑटो समेत दो वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार की मौत हो गई और परिवार के तीन लोगों समेत चार घायल हो गए। 

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी सनलाइट कॉलोनी की पीसीआर को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो में सवार जनकजनार्दन (45), उनकी पत्नी गीता भट्ट, बेटे कार्तिक (18) और करन (13) के अलावा ड्राइवर वकार आलम को गंभीर हालत में एम्स पहुंचाया। अस्पताल में करन (13) को मृत घोषित कर दिया गया। गीता भट्ट की हालत गंभीर होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया है। अन्य लोगों का भी इलाज चल रहा है। 

पुलिस के अनुसार हादसा टाटा नैक्सन कार से हुआ है। कार की गति इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही ऑटो के परखचे उड़ गए। साउथ ईस्ट दिल्ली की डीसीपी ईशा पांडेय ने बताया कि हादसा करने वाली कार के मालिक की तलाश की जा रही है। कार पर दर्ज नंबर के आधार पर पुलिस टीम मालिक तक पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks