Delhi Weather Forecast: दिल्ली में मौसम ने ली फिर करवट, आज छाए रहेंगे बादल हल्की बारिश की संभावना


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Tue, 08 Feb 2022 12:57 AM IST

सार

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से दिनभर बादल छाए रहेंगे। रात तक दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद है। 

ख़बर सुनें

राजधानी में मंगलवार से दो दिन के लिए मौसम करवट ले रहा है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बादल छाए रहने के साथ रात तक हल्की बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 26.1 और न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 36 से 97 फ़ीसदी तक रहा। सुबह हल्का कोहरा दर्ज किया गया वहीं, दिन भर धूप खिली रही।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से दिनभर बादल छाए रहेंगे। रात तक दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद है। वहीं, बुधवार को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ मध्यम स्तर तक की बारिश की संभावना जताई है। अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा। 

विस्तार

राजधानी में मंगलवार से दो दिन के लिए मौसम करवट ले रहा है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बादल छाए रहने के साथ रात तक हल्की बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 26.1 और न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 36 से 97 फ़ीसदी तक रहा। सुबह हल्का कोहरा दर्ज किया गया वहीं, दिन भर धूप खिली रही।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से दिनभर बादल छाए रहेंगे। रात तक दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद है। वहीं, बुधवार को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ मध्यम स्तर तक की बारिश की संभावना जताई है। अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks