बीमार Madhubala से हॉस्पिटल में मिलने जाते थे Dilip Kumar, बहन बोलीं- अकेले रोती रहती थीं ऐक्ट्रेस


मधुबाला (Madhubala) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के प्यार के किस्सों से अब हर कोई वाकिफ है। दोनों एक दूसरे से बेपनाह प्यार करते थे और साथ जिंदगी गुजारने के सपने देख रहे थे। पर शायद भगवान को यह मंजूर नहीं था। कुछ वजहों के कारण दिलीप कुमार और मुधबाला हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए। मधुबाला की बहन मधुर भूषण (Madhur Bhushan) ने अब बताया है कि आखिर दिलीप कुमार और मधुबाला के बीच ऐसा क्या हुआ था, जिसके कारण दोनों साथ नहीं रह पाए। उन्होंने यह भी बताया कि किशोर कुमार से शादी करने के बाद भी मधुबाला अकेलेपन से लड़ती रहीं।

मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में ऐक्ट्रेस की निजी जिंदगी और दुख को लेकर विस्तार से बात की। मधुर ने बताया कि मधुबाला और दिलीप साहब के बीच ‘नया दौर’ फिल्म के केस के कारण खटास आ गई थी। दोनों भड़क गए और चीजें खराब हो गईं। मधुर के मुताबिक, ‘शायद अल्लाह को मंजूर नहीं था और उनका प्यार खत्म हो गया।’

madhubala dilip kumar2


इस कारण बिगड़ा मधुबाला-दिलीप कुमार का रिश्ता?
मधुर भूषण ने ‘नया दौर’ वाला किस्सा बताते हुए कहा, ‘मेरे पिता चाहते थे कि बीआर चोपड़ा ग्वालियर के पहाड़ी इलाके में फिल्म शूट करें। दरअसल शूटिंग से कुछ दिन पहले वहां कुछ महिलाओं को असॉल्ट किया गया था। मेरे पिता चाहते थे कि मधुबाला सुरक्षित रहें। मेरे पिता इस बात से नाराज थे कि दिलीप कुमार ने इस केस में बीआर चोपड़ा का पक्ष लिया और उन्होंने हमारे खिलाफ केस फाइल कर दिया। मधुबाला चाहती थीं कि दिलीप साहब हमारे पिता से माफी मांगें।’

पढ़ें: प्यार से हमेशा महरूम रहीं मधुबाला, दिल ने ही ले ली जान

मधुबाला ने दिलीप कुमार से कहा था-पिता से माफी मांगो
मधुर भूषण ने आगे कहा, ‘दिलीप साहब जब घर आए थे तो मधुबाला ने उनसे हमारे पिता से माफी मांगने को कहा, लेकिन उन्होंने पिता को ‘तानाशाह’ बताया। तब मधुबाला ने दिलीप कुमार से कहा कि उनके पिता ने कभी भी इस तरह से उनके साथ बर्ताव नहीं किया। अगर मधुबाला ने दिलीप कुमार से माफी मांगने को कहा तो इसमें क्या गलत है? बुजुर्गों से माफी मांग लेने में प्रॉब्लम क्या है? खैर, मुझे कोई शिकायत नहीं है। न तो दिलीप साहब के खिलाफ मन में कुछ है और न ही सायरा बानो जी के खिलाफ।’

Madhubalas sister Madhur Bhushan

मधुबाला की बहन मधुर भूषण

बता दें कि मधुबाला और दिलीप कुमार की पहली मुलाकात फिल्म ‘तराना’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे उनके प्यार की शुरुआत हुई फिल्मी गलियारों में चर्चे होने लगे। बताया जाता है कि मधुबाला के पिता को दिलीप कुमार बिल्कुल भी पसंद नहीं थे। जब दिलीप कुमार ने उन पर एक केस कर दिया तो मधुबाला और दिलीप के बीच दूरियां आ गईं।

दिलीप कुमार ने बताई थी यह वजह

लेकिन दिलीप कुमार की ऑटोबायॉग्रफी ‘दिलीप कुमार- द सब्सटेंस एंड द शैडो’ में मधुबाला संग रिश्ता टूटने की वजह बताई गई थी। किताब में बताया गया कि मधुबाला के पिता दिलीप कुमार संग रिश्ते के खिलाफ नहीं थे। बल्कि वह तो चाहते थे कि मधुबाला और दिलीप कुमार अपने करियर के अंत तक उनकी फिल्मों में नजर आएं। जबकि दिलीप कुमार के काम करने और प्रॉजेक्ट चुनने का अपना अलग तरीका था। इसी के कारण उनके बीच खटास पैदा होने लगी, जिसका असर दिलीप कुमार-मधुबाला के रिश्ते पर भी पड़ा।

madhubala dilip kumar1

अस्पताल में बीमार मधुबाला से मिलने आए थे दिलीप
मधुबाला की बहन ने बताया कि मधुबाला, दिलीप कुमार से अलग होने के बाद भी उन्हें भूल नहीं पाईं। जब मधुबाला बीमार थीं और मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं तो दिलीप कुमार उनसे मिलने गए थे। दिलीप ने मधुबाला से कहा था कि वो दोनों दोबारा साथ काम करेंगे। तब तक दिलीप की शादी नहीं हुई थी। पर शादी होने के बाद दिलीप कुमार और मधुबाला फिर कभी नहीं मिले।

किशोर कुमार से शादी के बाद रोती रहती थीं मधुबाला

दिलीप कुमार से रिश्ता टूटने के बाद मधुबाला की शादी किशोर कुमार से हुई। लेकिन कहा जाता है कि वह इस शादी में खुश नहीं थीं। इस बारे में पूछे जाने पर बहन मधुर भूषण ने कहा, ‘किशोर दा के पास टाइम नहीं था। वह बहुत ट्रैवल करते थे। वह अपने शोज और रिकॉर्डिंग में बहुत बिजी रहते थे। वहीं मधुबाला को डॉक्टरों ने कहा था कि वह सिर्फ 2 साल ही जी पाएंगी। वह अकेलेपन में खूब रोती थीं। हमने तो हीरा खो दिया।’

Madhubala Kishore Kumar

मधुबाला और किशोर कुमार


36 की होने से पहले ही हो गया था निधन

मधुबाला बेहद बीमार रहने लगी थीं। उन्हें पीलिया हो गया था। इसके अलावा उनके यूरिन में रेड ब्लड सेल्स बढ़ गए थे, जिसके कारण उनका बार-बार यूरिन एनालिसिस किया जाता था। इसके बाद हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया था। मधुबाला की बहन मधुर ने बताया कि उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि जब वह पानी पीती थीं तो गले में पानी भी दिखाई देता था। ऐसा बताया जाता है कि मधुबाला के दिल में छेद था।

Madhubala, Dilip Kumar

मधुबाला, दिलीप कुमार

image Source

Enable Notifications OK No thanks