IPL 2022 Mega Auction: 15.25 करोड़ में बिके पटना के शान ईशान किशन, जानें उनका पूरा सफ़र


पटना. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में  मुंबई इंडियंस ने बिहार के ईशान किशन पर बड़ा दांव लगाया है. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के पहले दिन ईशान किशन (Ishan Kishan) और पेसर दीपक चाहर (Deepak Chahar) सबसे महंगे बिकने वाले दो खिलाड़ी रहे. दीपक को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा. जबकि ईशान को 15.25 करोड़ रुपए में मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने साथ जोड़ा.  विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ ही ईशान एक बेहतरीन विकेट कीपर भी हैं. यही कारण है कि आईपीएल 15 में कई टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहती थी. वैसे ईशान किशन के क्रिकेट करियर के पीछे त्याग और तपस्या की भी कहानी है. उनका अब तक का सफर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है.

बड़े भाई के त्याग ने पहुंचाया यहां तक 

15 साल पहले स्कूल गेम फेडरेशन की बिहार टीम मुंबई खेलने के लिए गई थी. इस टीम में दो भाई एक साथ सलेक्ट किए गए थे. बड़े भाई राज किशन ओपनर थे इसलिए उन्हें प्रदर्शन करने का मौका मिला,  जबकि छोटे भाई ईशान को कोई मौका नहीं मिलने से निराशा हाथ लगी. इस निराशा को दूर किया खुद ईशान किशन के बड़े भाई ने. राज किशन ने क्रिकेट से अपना नाता ही तोड़ लिया और केवल इसलिए ताकि ईशान को बेहतर मौका मिल सके. ईशान की तब उम्र महज 9 साल की थी.

राज किशन भी अच्छे खिलाड़ी थे लेकिन छोटे भाई का क्रिकेट के प्रति समर्पण ज्यादा था. राज किशन ने अपने छोटे भाई को आगे बढ़ाने का फैसला किया और खुद पढ़ाई में लग गए. राज किशन पेशे से डॉक्टर हैं जबकि छोटे भाई ईशान देश के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं.  ईशान ने पटना डीपीएस से स्कूलिंग की है जबकि कॉलेज ऑफ कॉमर्स से उनका ग्रेजुएशन हुआ है.

दोस्त बुलाते हैं डेफिनेट

बिहार में क्रिकेट की संभावना कम देखते हुए ईशान के पिता ने उन्हें झारखंड की ओर जाने के लिए प्रेरित किया. ईशान के दोस्त उसे डेफिनेट के नाम से पुकारते हैं उनका यह नाम फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में जिशान कादरी द्वारा निभाए गए किरदार से आया है. जुनैद खान के किरदार से शान का चरित्र काफी मिलता-जुलता है इसलिए सब इसी नाम से पुकारना पसंद करते हैं . ईशान राहुल द्रविड़ एडम गिलक्रिस्ट और सिंह धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक माने जाते रहे हैं. क्रिकेट के अलावा टेबल टेनिस और बर्ड्स खेलना ईशान किशन की हॉबी रही है.

आपके शहर से (पटना)

  • IPL 2022 Mega Auction: 15.25 करोड़ में बिके पटना के शान ईशान किशन, जानें उनका पूरा सफ़र

    IPL 2022 Mega Auction: 15.25 करोड़ में बिके पटना के शान ईशान किशन, जानें उनका पूरा सफ़र

  • गोपालगंज: तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत, 2 लोग घायल

    गोपालगंज: तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत, 2 लोग घायल

  • मुखिया की सुरक्षा के लिए बिहार सरकार की पहल, जरूरत पड़ने पर मिलेगी सुरक्षा- पंचायती राज मंत्री

    मुखिया की सुरक्षा के लिए बिहार सरकार की पहल, जरूरत पड़ने पर मिलेगी सुरक्षा- पंचायती राज मंत्री

  • नक्सलियों से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में NIA की बिहार-झारखंड समेत 4 राज्यों में 26 ठिकानों पर छापेमारी

    नक्सलियों से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में NIA की बिहार-झारखंड समेत 4 राज्यों में 26 ठिकानों पर छापेमारी

  • OMG: सस्ते में हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लाने का सपना होगा साकार, दूल्हे के जेब पर नहीं पड़ेगा भार

    OMG: सस्ते में हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लाने का सपना होगा साकार, दूल्हे के जेब पर नहीं पड़ेगा भार

  • पटना से रांची रवाना हुए लालू यादव, डोरंडा कोषागार मामले में 15 फरवरी को कोर्ट में है पेशी

    पटना से रांची रवाना हुए लालू यादव, डोरंडा कोषागार मामले में 15 फरवरी को कोर्ट में है पेशी

  • पटना से लौट रहे वार्ड सदस्य की देर रात अपराधियों ने की हत्या, शव को मंदिर के पास फेंका

    पटना से लौट रहे वार्ड सदस्य की देर रात अपराधियों ने की हत्या, शव को मंदिर के पास फेंका

  • BJP विधायक विनय बिहारी की बढ़ी मुश्किलें, लड़की के अपहरण को लेकर पटना में केस दर्ज

    BJP विधायक विनय बिहारी की बढ़ी मुश्किलें, लड़की के अपहरण को लेकर पटना में केस दर्ज

  • बिहार की वो रैली जिसने नीतीश कुमार को पहुंचाया मुख्यमंत्री की कुर्सी पर, जानें दिलचस्प किस्सा...

    बिहार की वो रैली जिसने नीतीश कुमार को पहुंचाया मुख्यमंत्री की कुर्सी पर, जानें दिलचस्प किस्सा…

  • बिहार सरकार BJP सांसद मनोज तिवारी को बनाएगी खादी और हैंडलूम का ब्रांड एंबेसडर

    बिहार सरकार BJP सांसद मनोज तिवारी को बनाएगी खादी और हैंडलूम का ब्रांड एंबेसडर

  • Bihar Weather: बिहार में आज से कम होने लगेगी ठंड, अगले 1-2 दिन में तापमान की बदलने लगेगी स्थिति

    Bihar Weather: बिहार में आज से कम होने लगेगी ठंड, अगले 1-2 दिन में तापमान की बदलने लगेगी स्थिति

image Source

Enable Notifications OK No thanks