IPL 2022 Auction Live: MS Dhoni अपने 2 चहेतों को बनाए गए 10 करोड़ी, एक को तो खुद ही खरीदा


बेंगलुरु. आईपीएल 2022 (IPL 2022 Auction) का ऑक्शन अभी बेंगलुरु में चल रहा है. कुल 600 खिलाड़ी इसमें शामिल हो रहे हैं. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी. एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके (CSK) ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) को रिकॉर्ड 14 करोड़ रुपए में खरीदा. वे सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज बने. वहीं तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा. दोनों गेंदबाज पिछले सीजन में सीएसके का हिस्सा थे. शार्दुल ने तो टीम की ओर से सबसे अधिक 21 विकेट भी झटके थे और सीएसके को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

दीपक चाहर 2018 से लेकर 2021 तक लगातार 4 साल तक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा रहे. पिछले सीजन में उन्हें 80 लाख रुपए मिले थे. इस बार उन्हें रिकॉर्ड 14 करोड़ में टीम ने खरीदा है. यानी उनकी सैलरी में 18 गुना का उछाल आया है. वे धोनी के साथ बार फिर खेलते दिखेंगे. वहीं शार्दुल ठाकुर की बात करें तो वे भी 2018 से 2021 तक टीम का हिस्सा रहे, लेकिन अब दिल्ली की ओर से खेलेंगे. पिछले सीजन में उन्हें 2.6 करोड़ रुपए मिले थे. इस बार 10 करोड़ से अधिक की बोली लगी है.

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2022 Players Sold, Unsold, Purse Balance Live: श्रेयस अय्यर मार्की प्लेयर्स में सबसे महंगे बिके, कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Auction Live: विकेटकीपर्स पर टीमें लुटा रही हैं पैसे, ईशान के बाद दूसरे को भी मिले 10 करोड़ से अधिक

बल्लेबाजी भी दोनों की कमाल की

दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. इस कारण दोनों पर बड़ी बोली लगी. चाहर टी20 की 115 पारियों में 131 विकेट ले चुके हैं. 7 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. 3 बार 4 और 2 बार 5 विकेट लिया है. इसके अलावा एक अर्धशतक के सहारे 43 पारियों में 287 रन भी बना चुके हैं. वहीं शार्दुल 122 पारियों में 145 विकेट झटके चुके हैं. 27 रन देकर 4 विकेट झटके हैं. वे 35 पारियों में 183 रन भी बना चुके हैं.

Tags: Csk, Deepak chahar, Indian Premier Leauge, IPL, IPL Auction, Ms dhoni, Shardul thakur

image Source

Enable Notifications OK No thanks