IPL 2022 Auction Live: वानिंदु हसारंगा 11 गुना महंगे बिके, टी20 के नंबर-1 गेंदबाज को RCB ने खरीदा


बेंगलुरु. वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) को अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. इस लेग स्पिनर को आईपीएल 2022 (IPL 2022 Auction) के ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपए मिले हैं. उनका बेस प्राइज 1 करोड़ रुपए था. यानी वे लगभग 11 गुना महंगे बिके. आरसीबी और पंजाब के बीच खिलाड़ी को खरीदने के लिए जंग रही. अंत में आरसीबी ने उन्हें खरीदा. वे अभी आईसीसी रैंकिंग में टी20 के नंबर-1 गेंदबाज भी हैं. वे पिछले सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली आरसीबी (RCB) का हिस्सा रहे थे. वे टी20 लीग के इतिहास में श्रीलंका के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं. 24 साल के हसारंगा अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. ऐसे में वे बतौर ऑलराउंडर के रूप में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.

आईपीएल ऑक्शन की बात करें तो अब तक सिर्फ 3 खिलाड़ियों पर 10 करोड़ रुपए से अधिक की बोली लगी है. श्रेसय अय्यर (Shreyas Iyer) को केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. इसके अलावा हर्षल पटेल (Harshal Patel) को एक बार फिर आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया है. उन्हें 10.75 करोड़ रुपए मिले.

113 विकेट ले चुके हैं हसारंगा

वानिंदु हसारंगा का प्रदर्शन टी20 में अच्छा रहा है. वे 79 पारियों में 16 की औसत से 113 विकेट ले चुके हैं. 26 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 6.50 से कम की है, जो टी20 के लिहाज से शानदार रहा है. इसके अलावा वे 68 पारियों में 18 की औसत से 992 रन बना चुके हैं. 3 अर्धशतक भी लगाया है. स्ट्राइक रेट 137 का है.

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2022 Players Sold, Unsold, Purse Balance Live: श्रेयस अय्यर मार्की प्लेयर्स में सबसे महंगे बिके, कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Auction Live: MI और SRH ने अब तक नहीं खरीदे खिलाड़ी, 3 दिग्गजों ने छोड़ा रोहित का साथ

आईपीएल के मौजूदा सीजन की बात की जाए तो ऑक्शन में कुल 600 खिलाड़ी उतर रहे हैं. कुल 15 देश के खिलाड़ी इसमें शामिल हैं. ऑक्शन से पहले 33 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों ने रिटेन किया था.

Tags: BCCI AGM, Indian Premier Leauge, IPL, IPL Auction, Sri lanka

image Source

Enable Notifications OK No thanks