‘कभी ईद कभी दिवाली’ के सेट्स पर नहीं आ रहे डायरेक्टर फरहाद सामजी, सलमान खान ने खुद संभाली कमान?


बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) पिछले काफी दिनों से चर्चा में है। फिल्म की शूटिंग हाल में ही शुरू हुई थी और इसके तुरंत बाद यह विवादों में घिरती नजर आ रही है। पहले इस फिल्म की कास्ट को लेकर कन्फ्यूजन सामने आया था। अब कहा जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी (Farhad Samji) फिल्म के सेट्स पर नहीं आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म को कुछ असिस्टेंट्स डायरेक्टर कर रहे हैं।

फरहाद से खुश नहीं हैं सलमान खान?
न्यूज पोर्टल ‘बॉलिवुडलाइफ’ की एक रिपोर्ट की मानें तो फरहाद सामजी ने ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के 10 पर्सेंट भाग का डायरेक्शन कर भी दिया है। इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि फरहाद सामजी के डायरेक्शन से सलमान खान और उनके को-प्रड्यूसर खुश नजर नहीं आ रहे थे। बताया जा रहा है कि फरहाद की हालिया रिलीज ‘बच्चन पांडे’ के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद सलमान और प्रड्यूसर्स का उन पर भरोसा नहीं रहा है। हालांकि उससे पहले फरहाद की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ एक बड़ी हिट थी लेकिन कहा जाता है कि फिल्म छोड़ने से पहले साजिद खान 70 पर्सेंट फिल्म का डायरेक्शन कर चुके थे। बाकी के बचे हुए 30 पर्सेंट भाग का डायरेक्शन ही फरहाद ने किया था।

Salman Khan और Pooja Hegde ने शुरू की Kabhi Eid Kabhi Diwali की शूटिंग, भाईजान के लंबे बाल वाला डैशिंग First Look है जबरदस्त
…तो सलमान खान खुद करेंगे डायरेक्शन?
कहा जा रहा है कि फरहाद का पहले का ट्रैक रेकॉर्ड देखते हुए सलमान खान ने खुद ‘कभी ईद कभी दिवाली’ को बचाने का फैसला किया है। सूत्रों का कहना है कि लीड रोल निभाने की जिम्मेदारी होते हुए सलमान हमेशा कैमरे के पीछे तो नहीं रह सकते हैं। इसलिए फिल्म के एक मुख्य प्रड्यूसर और असिस्टेंट डायरेक्टर्स उनकी मदद कर रहे हैं। हालांकि फिल्म के क्रेडिट से फरहाद का नाम शायद नहीं हटाया जाए। कहा जा रहा है कि सलमान को लगता है कि इससे फिल्म के बारे में गलत मेसेज जाएगा। इसलिए जब भी जरूरत होगी तो फरहाद से जरूरी सलाह ली जाएगी।
Shehnaaz Gill First Look: ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के सेट से शहनाज गिल का फर्स्‍ट लुक हुआ लीक, वायरल हो रहा वैनिटी वैन का वीडियो
फिल्म की कास्ट को लेकर पहले से कन्फ्यूजन
जब इस फिल्म की घोषणा हुई थी तब कहा जा रहा था कि इसमें सलमान खान के साथ पूजा हेगड़, आयुष शर्मा और जहीर इकबाल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। हालांकि अब कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो आयुष शर्मा और जहीर इकबाल ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से बाहर हो चुके हैं। इसके बाद इन दोनों के किरदारों के लिए अभिमन्यु दसानी और मीजान जाफरी से संपर्क किया गया है। ऐसी भी चर्चा है कि इस फिल्म में शहनाज गिल भी नजर आ सकती हैं। फिल्म को 30 दिसंबर 2022 को रिलीज किए जाने की प्लानिंग है लेकिन अब देखना होगा कि यह तय समय पर रिलीज हो पाती है या नहीं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks