भूलकर भी न करें ये गलतियां: आपकी जरा सी लापरवाही खाली कर सकती है आपका बैंक खाता, बचने के ये हैं चार तरीके


आज के समय में हम तकनीकी रूप से काफी आगे बढ़ चुके हैं। हर एक चीज हमारे मोबाइल पर आ चुकी है। हम घर बैठे अपने कई काम कर लेते हैं। घर बैठे खाना मंगाना हो, घर बैठे शॉपिंग करनी हो आदि। ऐसे ही हम घर बैठे अपना बैंक का काम भी निपटा लेते हैं। बैंक में खाता खुलवाना हो, किसी को पैसे भेजना हो, डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करना हो आदि सभी काम घर बैठे हो जाते हैं। लेकिन जितने हम टेक्नोलॉजी रूप से आगे बढ़े हैं, उतने ही जालसाज भी काफी एक्टिव हुए हैं। लोगों के साथ फ्रॉड करने के कई नए तरीके ये लोग निकालते रहते हैं। वहीं, हमारी कुछ ऐसी गलतियां होती हैं, जिनके कारण हमें एक मिनट में लाखों की चपत तक लग सकती है। इसलिए जरूरी है कि इन गलतियों से बचने के तरीकों को जाना जाए। तो चलिए आपको इस बारे में बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

मैलिशियस लिंक पर क्लिक न करें

  • जालसाज लोगों को चूना लगाने के लिए मैलिशियस लिंक भेजते हैं, जो मैसेज या ईमेल के जरिए भेजे जाते हैं। आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करते हैं, वैसे ही आपके हाथ से आपकी डिवाइस (मोबाइल या कंप्यूटर) का कंट्रोल चला जाता है। इसके बाद सारा कंट्रोल जालसाज के हाथ में चला जाता है और वो आपका बैंक खाता तक खाली कर देते हैं।

स्कीम व लॉटरी से सावधान रहें

  • जालसाज लोगों को चूना लगाने के लिए उन्हें स्कीम व लॉटरी जैसे ऑफर्स देते हैं। लोग भी उनके झांसे में आकर अपनी गोपनीय जानकारी उनसे साझा कर देते हैं। लेकिन आपको ये ध्यान रखना है कि इन स्कीम व लॉटरी के बदले आपको पैसे नहीं मिलते, बल्कि आपको चपत लगाई जाती है।

फर्जी कॉल से सावधान

  • कई लोग आपको ठगने के लिए बैंक कर्मचारी बनकर आपसे आपकी पर्सनल जानकारी मांगते हैं। ये जालसाज एटीएम कार्ड एक्सपायर होने या केवाईसी करवाने के बहाने आपको कॉल करते हैं। आपको अपनी कोई भी जानकारी नहीं देनी है।

व्हाट्सएप पर भी सावधान

  • आजकल जालसाज लोगों को व्हाट्सएप के जरिए भी चपत लगा रहे हैं। ये लोग आपको व्हाट्सएप पर कोई लिंक या लुभावने ऑफर देकर आपको चपत लगाने की कोशिश करते हैं। इसलिए इन लोगों को तुरंत ब्लॉक करके इनकी रिपोर्ट करें।



Source link

Enable Notifications OK No thanks