जल्द जारी होगी रीट 2022 परीक्षा की आंसर की, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड


REET Answer Key 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जल्द ही रीट 2022 (Reet 2022) परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी. आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जारी की जाएगी. जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं बता दें कि अभी आंसर जारी करने को लेकर कोई भी आधिकारिक डेट घोषित नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित इस सप्ताह तक आंसर-की-जारी की जा सकती है. 

जारी प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. बता दें कि परीक्षा आयोजन 23 जुलाई 2022 और 24 जुलाई 2022 को किया गया था. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली में परीक्षा समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक परीक्षा चली थी. इस परीक्षा के जरिए राजस्थान में 46,500 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. पिछली बार इस परीक्षा के जरिए राज्य में करीब में करीब 35 हजार शिक्षकों को भर्तियां की गई थी. इस बार इस परीक्षा के लिए 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 

जारी होने के बाद ऐसे चेक करें आंसर-की

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए REET Answer Key 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
  • आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

​​IAS Success Story: 22 की उम्र में स्मिता बनीं आईएएस अधिकारी, पढ़ें सफलता की कहानी

​Passport Office Jobs: पासपोर्ट ऑफिस में PO और DPO के पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन से पहले करें आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Enable Notifications OK No thanks