दिल्ली में खौफनाक वारदात: परिवार पर आपत्तिजनक कमेंट्स करने पर चाकू घोंपकर की हत्या, दो नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Wed, 16 Feb 2022 06:03 AM IST

सार

आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि मुकुल ने एक नाबालिग के परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। इस बात पर से नाबालिग नाराज हो गया था और उसने मुकुल की हत्या करने की साजिश रच ली। आरोपी व मृतक पहले दोस्त थे। बाद में इनकी बिगड़ गई थी। 

ख़बर सुनें

परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। नेबसराय थाना पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग समेत तीन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है। 

दक्षिण जिला डीसीपी डीसीपी बेनीटा मेरी जैकर ने बताया कि मुकुल (20) नामक युवक को चाकू घोंपने की सूचना 13 फरवरी को नेबसराय थाना पुलिस को सूचना मिली थी। नेबसराय थानाध्यक्ष सुरेंद्र राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पता लगा कि  पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता लगा कि युवक की मौत हो गई। हत्या का मामला दर्जकर थानाध्यक्ष सुरेंद्र राणा की देखरेख में एसआई नरेंद्र व एसआई अमन की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाली। सीसीटीवी फुटेज से पता लगा कि वारदात के समय पर तीन युवक घटनास्थल से भाग रहे हैं। 

जांच के बाद एसआई नरेंद्र की टीम ने कूड़ेदान, बंध रोड के पास से हत्या के आरोपी दो नाबालिग व एक बालिग को पकड़ लिया। बालिग की पहचान राकेश के रूप में हुई। इनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि मुकुल ने एक नाबालिग के परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। इस बात पर से नाबालिग नाराज हो गया था और उसने मुकुल की हत्या करने की साजिश रच ली। आरोपी व मृतक पहले दोस्त थे। बाद में इनकी बिगड़ गई थी। 

विस्तार

परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। नेबसराय थाना पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग समेत तीन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है। 

दक्षिण जिला डीसीपी डीसीपी बेनीटा मेरी जैकर ने बताया कि मुकुल (20) नामक युवक को चाकू घोंपने की सूचना 13 फरवरी को नेबसराय थाना पुलिस को सूचना मिली थी। नेबसराय थानाध्यक्ष सुरेंद्र राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पता लगा कि  पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता लगा कि युवक की मौत हो गई। हत्या का मामला दर्जकर थानाध्यक्ष सुरेंद्र राणा की देखरेख में एसआई नरेंद्र व एसआई अमन की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाली। सीसीटीवी फुटेज से पता लगा कि वारदात के समय पर तीन युवक घटनास्थल से भाग रहे हैं। 

जांच के बाद एसआई नरेंद्र की टीम ने कूड़ेदान, बंध रोड के पास से हत्या के आरोपी दो नाबालिग व एक बालिग को पकड़ लिया। बालिग की पहचान राकेश के रूप में हुई। इनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि मुकुल ने एक नाबालिग के परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। इस बात पर से नाबालिग नाराज हो गया था और उसने मुकुल की हत्या करने की साजिश रच ली। आरोपी व मृतक पहले दोस्त थे। बाद में इनकी बिगड़ गई थी। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks