दिल्ली में हताशा के आगे हारी तीन जिंदगी: एक लगाई फांसी, दूसरी नाले में कूदी, तीसरे मारी खुद को गोली


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Wed, 16 Feb 2022 02:06 AM IST

सार

प्रशांत विहार में आत्महत्या करने वाले प्रॉपर्टी डीलर के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें उसने कारोबार में घाटा होने की बात लिखी है।

ख़बर सुनें

राजधानी में हताशा के आगे तीन जिंदगी हार गई। प्रशांत विहार में एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से ब्रेजा कार के अंदर खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं ख्याला में डिप्रेशन का शिकर महिला नाले में कूद गई। दोपहर बाद उसका शव बरामद हुआ। एक अन्य मामले में उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। प्रशांत विहार में आत्महत्या करने वाले प्रॉपर्टी डीलर के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें उसने कारोबार में घाटा होने की बात लिखी है। पुलिस तीनों के परिवार से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

वारदात नंबर-1
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में फांसी लगाकर जान देने वाली महिला की पहचान राम मोती (55) के रूप में हुई है। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। राम मोती परिवार के साथ बुराड़ी गांव में रहती थी। इसके परिवार में दो बेटे हैं। परिवार ने बताया पति सतीश त्यागी की मौत के बाद से राम मोती डिप्रेशन का शिकार रहकर बीमार रहने लगी थी। वह अक्सर बिना बताए घर से निकल जाती थी। सोमवार को राम मोती ने घर की दूसरी मंजिल पर खिड़की की जाली के सहारे फांसी लगा ली। परिजनों ने राम मोती को फंदे पर लटका देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राम मोती का शव उतारा। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच के बाद बुराड़ी थाना पुलिस आत्महत्या का कारण डिप्रेशन को बता रही है।

वारदात नंबर-2
पश्चिम दिल्ली के ख्याला स्थित रघुबीर नगर में नाले में कूदने वाली महिला की पहचान निर्मला (50) के रूप में हुई है। निर्मला अपने परिवार के साथ रघुबीर नगर इलाके में रहती थी। इसके परिवार में 22 और 19 साल के दो बेटे हैं। पति की मौत के बाद से निर्मला काफी परेशान थी। उसके दोनों बेटों को नशे की लत थी। निर्मला ही घरों में काम कर किसी तरह घर का गुजारा चला रही थी। मंगलवार सुबह करीब 7.15 बजे वह घर से काम पर जाने के लिए निकली। इस बीच उसने घोड़े वाले मंदिर के पास बड़े नाले में छलांग लगा दी। लोगों ने महिला को नाले में कूदते देखा तो पुलिस को खबर दी। काफी प्रयासों के बाद पुलिस, दमकल विभाग व गोताखोरों की टीम ने शाम चार बजे निर्मला का शव नाले से निकाला। बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

वारदात नंबर-3
रोहिणी जिले के प्रशांत विहार में खुद को गोली मारकर जान देने वाले प्रॉपर्टी डीलर की पहचान राकेश चौधरी (51) के रूप में हुई है। राकेश परिवार के साथ सिटीजन सोसायटी, प्रशांत विहार में रहते थे। इनके परिवार में पत्नी, बेटी और बेटा शुभम है। राकेश का अपना प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार था। सोमवार रात करीब 10 बजे वह सोसायटी में गाड़ी लेकर पहुंचे। गाड़ी खड़ी करने के कुछ ही देर बाद लोगों ने कार में गोली चलने की आवाज सुनी। अंदर झांकने पर राकेश खून से लथपथ थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। कार अंदर से लॉक थी। कार की दूसरी चाबी बेटे शुभम से मंगाकर उसे खोला गया। अंदर राकेश का लाइसेंसी रिवाल्वर, पांच कारतूस व एक खोखा मिला। कार के अंदर शराब की बोतल व एक नोट पेड मिला। नोट में राकेश ने जिंदगी से हारने और आगे जीने की इच्छा खत्म होने की बात लिखते हुए खुद को गोली मारी। नोट में उन्होंने भारी घाटा होने की बात भी लिखी।

विस्तार

राजधानी में हताशा के आगे तीन जिंदगी हार गई। प्रशांत विहार में एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से ब्रेजा कार के अंदर खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं ख्याला में डिप्रेशन का शिकर महिला नाले में कूद गई। दोपहर बाद उसका शव बरामद हुआ। एक अन्य मामले में उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। प्रशांत विहार में आत्महत्या करने वाले प्रॉपर्टी डीलर के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें उसने कारोबार में घाटा होने की बात लिखी है। पुलिस तीनों के परिवार से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

वारदात नंबर-1

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में फांसी लगाकर जान देने वाली महिला की पहचान राम मोती (55) के रूप में हुई है। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। राम मोती परिवार के साथ बुराड़ी गांव में रहती थी। इसके परिवार में दो बेटे हैं। परिवार ने बताया पति सतीश त्यागी की मौत के बाद से राम मोती डिप्रेशन का शिकार रहकर बीमार रहने लगी थी। वह अक्सर बिना बताए घर से निकल जाती थी। सोमवार को राम मोती ने घर की दूसरी मंजिल पर खिड़की की जाली के सहारे फांसी लगा ली। परिजनों ने राम मोती को फंदे पर लटका देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राम मोती का शव उतारा। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच के बाद बुराड़ी थाना पुलिस आत्महत्या का कारण डिप्रेशन को बता रही है।

वारदात नंबर-2

पश्चिम दिल्ली के ख्याला स्थित रघुबीर नगर में नाले में कूदने वाली महिला की पहचान निर्मला (50) के रूप में हुई है। निर्मला अपने परिवार के साथ रघुबीर नगर इलाके में रहती थी। इसके परिवार में 22 और 19 साल के दो बेटे हैं। पति की मौत के बाद से निर्मला काफी परेशान थी। उसके दोनों बेटों को नशे की लत थी। निर्मला ही घरों में काम कर किसी तरह घर का गुजारा चला रही थी। मंगलवार सुबह करीब 7.15 बजे वह घर से काम पर जाने के लिए निकली। इस बीच उसने घोड़े वाले मंदिर के पास बड़े नाले में छलांग लगा दी। लोगों ने महिला को नाले में कूदते देखा तो पुलिस को खबर दी। काफी प्रयासों के बाद पुलिस, दमकल विभाग व गोताखोरों की टीम ने शाम चार बजे निर्मला का शव नाले से निकाला। बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

वारदात नंबर-3

रोहिणी जिले के प्रशांत विहार में खुद को गोली मारकर जान देने वाले प्रॉपर्टी डीलर की पहचान राकेश चौधरी (51) के रूप में हुई है। राकेश परिवार के साथ सिटीजन सोसायटी, प्रशांत विहार में रहते थे। इनके परिवार में पत्नी, बेटी और बेटा शुभम है। राकेश का अपना प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार था। सोमवार रात करीब 10 बजे वह सोसायटी में गाड़ी लेकर पहुंचे। गाड़ी खड़ी करने के कुछ ही देर बाद लोगों ने कार में गोली चलने की आवाज सुनी। अंदर झांकने पर राकेश खून से लथपथ थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। कार अंदर से लॉक थी। कार की दूसरी चाबी बेटे शुभम से मंगाकर उसे खोला गया। अंदर राकेश का लाइसेंसी रिवाल्वर, पांच कारतूस व एक खोखा मिला। कार के अंदर शराब की बोतल व एक नोट पेड मिला। नोट में राकेश ने जिंदगी से हारने और आगे जीने की इच्छा खत्म होने की बात लिखते हुए खुद को गोली मारी। नोट में उन्होंने भारी घाटा होने की बात भी लिखी।



Source link

Enable Notifications OK No thanks