‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी का मुंबई की सड़कों को लेकर फूटा गुस्सा, बोलीं- क्या था और अब क्या हो गया


‘ड्रीम गर्ल’ से मशहूर लेजेंड्री ऐक्ट्रेस हेमा मालिनी अपने अभिनय और डांस से लोगों का ध्यान खींचती रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। चर्चित मुद्दों पर मुखर रहती हैं। जो मन में होता है वह धड़ल्ले से बोल देती हैं। उन्होंने अब मीडिया से बात करते हुए मुंबई की सड़कों के बारे में बात की है। अपना अनुभव साझा किया है। बताया है कि कैसे उनको मीरा रोड से अपने जूहू वाले घर पहुंचने में लंबा समय लग गया।

दरअसल, मानसून आ चुका है। मुंबई में भी झमाझम बारिश हो रही है। सड़कें हर साल की तरह इस बार भी लबालब पानी से भरी हुई हैं। गड्ढे हो रखे हैं। इस वजह से जगह-जगह ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। ऐसे में जब मथुरा से सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) रियलिटी शो की शूटिंग करने के बाद अपने घर जाने के लिए निकलीं तो बुरी तरह फंस गईं। उन्होंने बताया कि उन्हें मीरा रोड से जूहू आने में दो घंटे लग गए। इस दौरान उन्हें रास्ते में कोई भी ट्रैफिक पुलिस नहीं दिखाई दिया, जो मुंबईवासियों की मदद कर सके। ETimes से खास बातचीत में ऐक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं सोच भी नहीं सकती कि एक प्रेग्नेंट महिला मुंबई की सड़कों के इन गड्ढों में ट्रैवल करेगी। मैं बतौर मुंबईवासी होने के नाते यह शिकायत कर रही हूं। पुलिस का काम ट्रैफिक कंट्रोल करना है। रोड पर चल रहे लोगों को गाइड करना है। आज मैंने फर्स्ड हैंड एक्सपीरियंस किया है।’

Tuesday Tadka: हीरोइन को बाहों में भरने के लिए धर्मेंद्र ने लुटा दिए थे 2000 रुपये, स्‍पॉटबॉय से की थी सेटिंग
Dharmendra Hema Malini Photo: हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र संग लाल कपड़ों में शेयर की तस्वीर, फैंस बोले- बॉलिवुड की फेवरिट जोड़ी
मुंबई की सड़कों पर बोलीं हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें घर से निकलने में डर लगता है। उनका कहना है, ‘मैं जब भी घर के बाहर जाने का सोचती हूं तो डरती हूं क्योंकि इतनी भीड़ और ट्रैफिक होता है। दिल्ली और मथुरा में भी बहुत ट्रैफिक है। लेकिन वहां पहले से अब चीजें काफी बेहतर हो रही हैं।’ ऐक्ट्रेस ने उस पल को भी याद किया जब वह जुहब-दहीसार रोड पर ट्रैवल किया करती थीं। ‘लेकिन पिछला अनुभव बिलकुल भी मुश्किलों भरा नहीं था। मैंने इस रोड पर शूटिंग के लिए बहुत ट्रैवल किया है। लेकिन अब यह मुश्किलभरा है। आज के अनुभव ने मुझे ये कहने पर मजबूर कर दिया है कि मुंबई क्या था, क्या हो गया है।’

image Source

Enable Notifications OK No thanks