डीयू के कॉलेज अभी नहीं खुलेंगे: दिल्ली सरकार कल बनाएगी रणनीति, विवि को आदेश का इंतजार


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Fri, 04 Feb 2022 07:40 PM IST

सार

दिल्ली विश्वविद्यालय रजिस्ट्ररार डॉ. विकास गुप्ता ने कहा कि अभी डीयू कॉलेजों को नहीं खोल रहा है। कॉलेजों में 70 फीसदी छात्र दिल्ली से बाहर के होते हैं। जिन्हें पहले से सूचना दिया जाना जरूरी है।

ख़बर सुनें

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने उच्च शिक्षण संस्थानों को ऑफलाइन मोड में खोलने की मंजूरी दे दी है। कॉलेज खोले जाने की मंजूरी मिलने के बावजूद दिल्ली विश्वविद्यालय अभी कॉलेज खोलने के मूड में नहीं है। विवि प्रशासन का कहना है कि जब भी कॉलेजों को खोलने का फैसला लेंगे तब छात्रों को पर्याप्त समय दिया जाएगा। अभी कॉलेजों में पूर्व की भांति ऑनलाइन कक्षाएं ही चलती रहेंगी। 
दिल्ली विश्वविद्यालय रजिस्ट्ररार डॉ. विकास गुप्ता ने कहा कि अभी डीयू कॉलेजों को नहीं खोल रहा है। कॉलेजों में 70 फीसदी छात्र दिल्ली से बाहर के होते हैं। जिन्हें पहले से सूचना दिया जाना जरूरी है। जबकि स्कूलों में 100 फीसदी बच्चे दिल्ली के ही हैं इसलिए स्कूलों में बच्चों को बुलाने की दिक्कत नहीं है। अभी स्थिति की समीक्षा की जाएगी और कॉलेज खोलने से पहले कम से कम छात्रों को 15 दिन पहले बताया जाएगा। जिससे कि वह कॉलेज समय से आ सकें। कॉलेजों को ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने केलिए काफी तैयारी भी करनी पड़ेगी। 

मालूम हो कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय में साइंस विषयों की प्रैक्टिकल कक्षाओं को जनवरी की शुरुआत में अगले आदेश तक केलिए बंद कर दिया गया था। तब से कक्षाएं ऑनलाइन मोड में ही चल रही हैं। सितंबर में यूजी-पीजी के अंतिम वर्ष के साइंस के छात्रों को प्रयोगशालाओं में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। तब से छात्र कोरोना बचाव से जुड़े नियमों का पालन करवाते हुए परिसर में आ रहे थे। दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालय शनिवार को बैठक कर रणनीति तय करेंगे

डीडीएमएद्ध की ओर से सोमवार से कॉलेजों को खोलने को हरी झंडी मिल गई है। दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालय इसे लेकर शनिवार को बैठक कर रणनीति तय की जाएगी। अभी उन्हें डीडीएमए के आदेश का इंतजार भी है। बैठक में शिक्षकों के साथ कोरोना नियमों के पालन के साथ कॉलेज खुलने को लेकर चर्चा की जाएगी। 

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के एक प्रोफेसर के मुताबिक शुक्रवार को हुई डीडीएमए की बैठक में कॉलेजों के खुलने का फैसला सराहनीय है। लंबे समय से छात्र घरों में ही थे। इस वजह से छात्रों को अब कॉलेज आकर सीखने को मिलेगा। हालांकिए अभी उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेज को किसी भी प्रकार का नया आदेश नहीं आया है। लेकिन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से दिल्ली सरकार के सभी कॉलेज खुलने की घोषणा के बाद एनएसयूटी ने इसकी तैयारी भी शुरु कर दी है।  

शनिवार को इस संबंध में अन्य शिक्षकों के साथ बैठक कर कॉलेज खुलने को लेकर तैयारियां शुरु हो सकती हैं। दिल्ली सरकार की ओर से जो भी आदेश आएगा कॉलेज आदेश का पालन करेगा। वहीं दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय के एक अधिकारी के मुताबिकए अभी तक इस संबंध में कोई आदेश नहीं आया है। सरकार की ओर से आदेश मिलते कॉलेज को खोलने की प्रक्रिया को शुरु कर दिया जाएगा। 

विस्तार

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने उच्च शिक्षण संस्थानों को ऑफलाइन मोड में खोलने की मंजूरी दे दी है। कॉलेज खोले जाने की मंजूरी मिलने के बावजूद दिल्ली विश्वविद्यालय अभी कॉलेज खोलने के मूड में नहीं है। विवि प्रशासन का कहना है कि जब भी कॉलेजों को खोलने का फैसला लेंगे तब छात्रों को पर्याप्त समय दिया जाएगा। अभी कॉलेजों में पूर्व की भांति ऑनलाइन कक्षाएं ही चलती रहेंगी। 

दिल्ली विश्वविद्यालय रजिस्ट्ररार डॉ. विकास गुप्ता ने कहा कि अभी डीयू कॉलेजों को नहीं खोल रहा है। कॉलेजों में 70 फीसदी छात्र दिल्ली से बाहर के होते हैं। जिन्हें पहले से सूचना दिया जाना जरूरी है। जबकि स्कूलों में 100 फीसदी बच्चे दिल्ली के ही हैं इसलिए स्कूलों में बच्चों को बुलाने की दिक्कत नहीं है। अभी स्थिति की समीक्षा की जाएगी और कॉलेज खोलने से पहले कम से कम छात्रों को 15 दिन पहले बताया जाएगा। जिससे कि वह कॉलेज समय से आ सकें। कॉलेजों को ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने केलिए काफी तैयारी भी करनी पड़ेगी। 

मालूम हो कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय में साइंस विषयों की प्रैक्टिकल कक्षाओं को जनवरी की शुरुआत में अगले आदेश तक केलिए बंद कर दिया गया था। तब से कक्षाएं ऑनलाइन मोड में ही चल रही हैं। सितंबर में यूजी-पीजी के अंतिम वर्ष के साइंस के छात्रों को प्रयोगशालाओं में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। तब से छात्र कोरोना बचाव से जुड़े नियमों का पालन करवाते हुए परिसर में आ रहे थे। दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालय शनिवार को बैठक कर रणनीति तय करेंगे

डीडीएमएद्ध की ओर से सोमवार से कॉलेजों को खोलने को हरी झंडी मिल गई है। दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालय इसे लेकर शनिवार को बैठक कर रणनीति तय की जाएगी। अभी उन्हें डीडीएमए के आदेश का इंतजार भी है। बैठक में शिक्षकों के साथ कोरोना नियमों के पालन के साथ कॉलेज खुलने को लेकर चर्चा की जाएगी। 

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के एक प्रोफेसर के मुताबिक शुक्रवार को हुई डीडीएमए की बैठक में कॉलेजों के खुलने का फैसला सराहनीय है। लंबे समय से छात्र घरों में ही थे। इस वजह से छात्रों को अब कॉलेज आकर सीखने को मिलेगा। हालांकिए अभी उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेज को किसी भी प्रकार का नया आदेश नहीं आया है। लेकिन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से दिल्ली सरकार के सभी कॉलेज खुलने की घोषणा के बाद एनएसयूटी ने इसकी तैयारी भी शुरु कर दी है।  

शनिवार को इस संबंध में अन्य शिक्षकों के साथ बैठक कर कॉलेज खुलने को लेकर तैयारियां शुरु हो सकती हैं। दिल्ली सरकार की ओर से जो भी आदेश आएगा कॉलेज आदेश का पालन करेगा। वहीं दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय के एक अधिकारी के मुताबिकए अभी तक इस संबंध में कोई आदेश नहीं आया है। सरकार की ओर से आदेश मिलते कॉलेज को खोलने की प्रक्रिया को शुरु कर दिया जाएगा। 

image Source

Enable Notifications OK No thanks